आखिर छिपकलियां दीवार से क्यों नहीं गिरती हैं ? जाने इसकी बड़ी वजह

 
 आखिर छिपकलियां दीवार से क्यों नहीं गिरती हैं ? जाने इसकी बड़ी वजह

आपने अक्सर अपने घरों में देखा होगा कि छिपकलियां (lizards) दीवारों पर बडी ही आसानी से चल लेती हैं और वो गिरती भी नहीं हैं। पर क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? अगर नहीं तो आइये जानते हैं, ऐसा क्यों? 

कुछ समय पहले तक इसका कारण छिपकली के पंजो और दीवार के बीच वैक्यूम (vacuum) बनना माना जाता था लेकिन इसका असली कारण छिपकली के पैरों की संरचना में छुपा हुआ है|

छिपकली के पैर में बहुत सारे सूक्ष्म रेशे होते हैं जिन्हें सीटी (setae) कहते हैं,प्रत्येक सीटी में सैंकड़ों और अति सूक्ष्म रोम होते हैं जो स्पैचुले (spatulae) कहलाते हैं|

जब ये स्पैचुले दीवार के संपर्क में आते हैं तो वण्डर वाल्स बल उत्पन्न होता है और इसी बल के कारण छिपकली दीवार पर आसानी से चिपकी रह पाती है|यह वॉन-डर वाल्स बल एक विद्युत चुम्बकीय बल (electro-magnetic force) का ही रूप हैं,जो छिपकली के spatulae और दीवार के बीच इलेक्ट्रान के आदान-प्रदान से उत्पन्न होता है|

यह अंटाकर्टिक को छोड़कर दुनिया के हर कोने में पाई जाती है। अंटाकर्टिक के ठंडे तापमान में अनुकूलित नहीं हो पाने के कारण छिपकली की प्रजातियां वहाँ नहीं पाई जाती है।