Spa Raid: स्पा की आड़ में चल रहा था गलत काम, आपत्तिजनक स्थिति में मिले लड़के लड़कियां

 
Spa Raid: स्पा की आड़ में चल रहा था गलत काम, आपत्तिजनक स्थिति में मिले लड़के लड़कियां

शुक्रवार शाम को एसीपी मुख्यालय विरेंद्र सिंह की अगुवाई में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई स्पा सेंटरों पर छापेमारी की गई। एक-दो जगह कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। 

छापे की सूचना से स्पा सेंटराें में भगदड़ मच गई। युवक-युवतियां इधर-उधर भागने लगे। पुलिस टीम ने कुछ युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है।

स्पा सेंटर संचालकों से भी पूछताछ की गई है। एसीपी ने जांच पूरी होने तक सभी स्पा सेंटरों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। बता दें शहर में सेक्टर से लेकर कालोनी में जगह-जगह अवैध रूप से स्पा सेंटर चल रहे हैं। 

दिन में और देर रात तक यहां युवक-युवतियां आते-जाते रहते हैं। इससे आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं। ऐसी ही एक शिकायत कोतवाली थाना क्षेत्र से दुकानदारों ने पुलिस से की थी। इस पर यह कार्रवाई की गई।

दो ग्राहकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया
शुक्रवार को एसीपी मुख्यालय विरेंद्र सिंह की अगुआई में सबसे पहले नीलम चौक स्थित एक स्पा पर पहुंची। यहां से पुलिस ने दो ग्राहकों को आपत्तिजनक स्थिति में काबू किया। 

टीम में महिला थाना एनआईटी इंस्पेक्टर सविता रानी, थाना कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार व दुर्गा शक्ति की टीम भी शामिल थी। इसके साथ ही बने अन्य स्पा सेंटरों पर भी पुलिस टीम गई और जांच की। सेंटरों पर रखे ग्राहक रजिस्टर, लाइसेंस और अन्य कागजात कब्जे में लिए गए। सेंटरों पर लगे सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है।