Railway Station: ये है देश के 5 कमाऊ रेलवे स्टेशन, टिकट बिक्री से होती है करोड़ों की कमाई

 
Railway Station: ये है देश के 5 कमाऊ रेलवे स्टेशन, टिकट बिक्री से होती है करोड़ों की कमाई

Railway Station: रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। अगर आप भी ट्रेन यात्री हैं तो आपके लिए काम की खबर है। क्या आप जानते हैं कि रेलवे टिकटों की बिक्री से बहुत ज्यादा कमाई करता है। आज हम आपको ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अरबों के टिकट बेचता है।

हर बार की तरह इस बार भी पटना जंक्शन पूर्व मध्य रेलवे के शीर्ष 40 अधिक राजस्व देने वाले स्टेशनों की सूची में 01वें स्थान पर काबिज है. इस दौरान पटना जंक्शन से 6 अरब 89 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है.

अनारक्षित टिकटों की बिक्री से 100 करोड़ 53 लाख 59 हजार 300 रुपये और आरक्षित टिकटों से 589 करोड़ 37 लाख 43 हजार 229 रुपये की आय हुई है. कुल 689 करोड़ 91 लाख 2 हजार 529 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.

रेलवे की ओर से जारी इस सूची में मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर है. इस साल मुजफ्फरपुर स्टेशन ने टिकट बेचकर 275 करोड़ रुपये यानी 2.75 अरब रुपये से ज्यादा की कमाई की है.

राजधानी पटना का दानापुर स्टेशन इस सूची में तीसरे स्थान पर है. जहां 2.69 अरब रुपये के टिकट बेचे गए हैं. दानापुर मंडल का राजेंद्रनगर टर्मिनल 8वें, पाटलिपुत्र 10वें, बक्सर 12वें, आरा 11वें, किउल 17वें, झाझा 36वें, बख्तियारपुर 35वें और मोकामा 34वें स्थान पर है. पटना साहिब स्टेशन सबसे निचले, 40वें स्थान पर है.

वैसे तो इस सूची में चौथे स्थान पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जंक्शन है, लेकिन अगर बिहार के स्टेशनों की बात करें तो गया स्टेशन चौथे स्थान पर आएगा. जिसका राजस्व 2.31 बिलियन है। जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर 2.53 अरब रुपये हैं।

पूर्व मध्य रेलवे के टॉप 40 कमाई वाले स्टेशनों की सूची में दरभंगा सातवें स्थान पर है. लेकिन, बिहार के स्टेशनों में इसका स्थान पांचवां है. इस साल दरभंगा में 1.73 अरब के टिकट बिके हैं।