देश सेवा के लिए छोड़ी इंजीनियरिंग की नौकरी, पहले अटेम्प्ट में UPSC एग्जाम क्लियर कर बनी IAS अफसर
Success Story : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वालों के बीच ये सोच है की इसकी तैयारी करना और इसे फुल टाइम जॉब के साथ क्लियर कर पाना बहुत मुश्किल है. लेकिन इस आईएएस अधिकारी नेहा बनर्जी ने इसे गलत साबित किया है. उन्होंने 9 से 5 की जॉब करते हुए पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी क्लियर किया था. आइए जाने इनकी सक्सेस स्टोरी...
नेहा ने साल 2019 में पहली बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी. उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी के तीनों राउंड क्लियर करके फाइनल सेलेक्शन लिया. नेहा अपने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया 20वीं रैंक हासिल करके आईएएस अफसर बनने में कामयाब रहीं. उन्होंने यूपीएससी के इंटरव्यू के लिए कई कोचिंग में फ्री में मॉक इंटरव्यू दिए. साथ ही यूट्यूब की भी मदद ली.
नेहा बनर्जी ने 9 से 5 की फुल टाइम जॉब के साथ यूपीएससी की तैयारी भी शुरू कर दी. वह सुबह जल्दी उठकर और जॉब से लौटकर आने के बाद पढ़ाई किया करती थीं. इसके अलावा वीकेंड पर भी इसके लिए वक्त निकालती थीं. उन्होंने छुटि्टयों का इस्तेमाल यूपीएससी के लिए पढ़ाई में किया.
नेहा ने 12वीं के बाद आईआईटी खड़पुर में दाखिला लिया. यहां से उन्होंने इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. इंजीनियरिंग की डिग्री लेते ही उन्हें एक बड़ी कंपनी में अच्छे सैलरी पैकेज पर जॉब मिल गई. लेकिन वह आईएएस अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहती थीं.
रिपोर्ट्स के अनुसार नेहा का इंटरव्यू करीब 35 मिनट हुआ था. जब रिजल्ट जारी हुआ तो उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा 2019 शानदार रैंक के साथ क्लियर कर लिया था. फिलहाल वह पश्चिम बंगाल कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 75000 फॉलोवर हैं.