Love Affair: साली के प्यार में दीवाना हुआ जीजा, पत्नी के जाते ही मौसी को बना दिया बच्चों की मम्मी
Bihar News: प्यार मोहब्बत के तमाम किस्से कहानियां आपनी सुनी होगीं और देखी भी होगी। लेकिन बिहार की लव स्टोरी सबसे हट के है। यहां पत्नी के रहते जब पति साली से इश्क लड़ाने लगा, तो पत्नी ने भी अपने लिए एक प्रेमी की तलाश कर ली और उसके साथ भाग गई। इसके बाद पति दिल साली के ले और ज्यादा धड़कने लगा। अब उसका रास्ता भी साफ था। फिर क्या था उसने अपने बच्चों की मौसी को उनकी मम्मी बना दिया।
ये अजब गजब मामला बिहार के भागलपुर का है। बताया जा रहा है कि मदन पासवान नाम का व्यक्ति नाथनगर का रहने वाला है, तो वहीं साली से दूसरी पत्नी बनी आरती कुमारी पीरपैंती की रहने वाली है। इस पूरे मामले पर पति मदन ने कहा कि मेरी पहली पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पहली पत्नी से चार बच्चे हैं। अकेले में चारों बच्चों की देखभाल करना काफी मुश्किल हो रहा था।
इस कारण साली आरती से शादी रचा ली। दोनों ने पहले कोर्ट में जाकर शादी की, उसके बाद एसएसपी कार्यालय के समीप के शिव मंदिर में जाकर शादी की। इस शादी में ना बैंड था, ना बाजा और न ही बाराती। सिर्फ दोनों के परिवार वाले मौजूद थे। बताया जा रहा है कि दोनों में पहले से प्रेम संबंध था। जब पहली पत्नी भाग गई, तो बच्चे की देखभाल के लिए छोटी बहन आरती से मदन की शादी करा दी गई। अब दोनों इस शादी से खुश है।