IAS Success Story: हरियाणा की ये खूबसूरत IRS अफसर बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी करती है फ़ैल, छोटी सी उम्र में बनीं अफसर

 
 IAS Success Story: हरियाणा की ये खूबसूरत IRS अफसर बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी करती है फ़ैल, छोटी सी उम्र में बनीं अफसर

Devyani Singh Success Story : देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविल सेवा पास करना लोहे के चने चबाने जैसा है. लेकिन कई एस्पिरेंट्स सही रणनीति और अपनी मेहनत के बल पर शानदार सफलता भी हासिल करते हैं. इनमें से ही एक हैं हरियाणा की रहने वाली खूबसूरत आईआरएस अधिकारी देवयानी सिंह.Devyani Singh Success Story

हरियाणा की रहने वाली आईआरएस अधिकारी देवयानी सिंह ने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा सप्ताह में दो दिन पढ़ाई करके पास किया है. उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई चंडीगढ़ से की है. इसके बाद साल 2014 में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी बिट्स पिलानी के गोवा कैंपस से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंशन इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. 

Devyani Singh Success Story

देवयानी सिंह ने इंजीनियारिंग में ग्रेजुएशन के बाद इंजीनियरिंग फील्ड में जाने की बजाए प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना देखा. उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू की. साल 2015 में उन्होंने पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी. लेकिन असफल रहीं. इसके बाद उन्हें लगातार 2016 और 2017 में भी असफलता ही हाथ लगी.

Devyani Singh Success Story

देवयानी सिंह ने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर पाने में कामयाब रहीं. वह अपने पहले दो प्रयास में तो यूपीएससी प्रीलिम्स भी क्वॉलिफाई नहीं कर पाई थीं. जबकि तीसरे प्रयास में वह इंटरव्यू राउंड तक पहुंची थीं. लेकिन सेलेक्शन नहीं हुआ था. देवयानी ने साल 2018 में अपना चौथा अटेम्प्ट दिया.

Devyani Singh Success Story

चौथे अटेम्पट में उन्होंने ऑल इंडिया 222वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक किया और आईआरएस अधिकारी बन गईं. उनकी नियुक्ति सेट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में हुई. जिसके चलते उन्हें सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही पढ़ने का मौका मिल पाता था. उन्होंने साल 2020 में यूपीएससी का एक और अटेम्प्ट दिया. इस बार उनकी ऑल इंडिया 11वीं रैंक आई.

देवयानी सिंह हरियाणा के महेंद्रगढ़ की रहने वाली हैं. उनके पिता विनय सिंह आईएएस अधिकारी हैं. वह अपने पिता को ही अपनी प्रेरणा मानती हैं. देवयानी सिंह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर उनके एक लाख से अधिक फॉलोवर हैं. वह अभी आयकर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर हैं.