IAS Ravi Sihag : किसान का बेटा बना IAS अफसर, 3 बार क्रैक किया UPSC, पढ़ें सफलता की कहानी
IAS Ravi Sihag : यूपीएससी को देश की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को क्रैक करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। आज हम आपको ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक बार ही नहीं 3 बार इस परीक्षा को पास कर सफलता हासिल की है। इस आईएएस अफसर का नाम रवि सिहाग है।
2018 और 2019 में क्रैक कर चुके हैं UPSC
दरअसल, रवि सिहाग मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने साल 2021 में अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की थी. वह अपने बैच के हिंदी मीडियम टॉपर भी थे. बता दें कि साल 2021 से पहले भी वह दो बार सिविल सेवा परीक्षा पास कर चुके हैं. जहां, साल 2018 में उनकी 337वीं रैंक और 2019 में 317वीं रैंक आई थी, जिसके बाद उन्हें क्रमश: भारतीय रक्षा लेखा सेवा (IDAS) और भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) सौंपा गया था.
तीसरे प्रयास में प्रीलिम्स तक नहीं हुआ क्लियर
हालांकि, रवि सिहाग एक आईएएस अधिकारी बनने का सपना देख रहे थे, इसलिए उन्होंने फिर से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया. लेकिन वह अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा भी क्लियर नहीं कर पाए, पर उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2021 में अपने चौथे प्रयास में, उन्होंने ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल कर आईएएस का पद प्राप्त कर ही लिया.
किसान के बेटे हैं आईएएस रवि सिहाग
राजस्थान में जन्मे आईएएस अधिकारी रवि सिहाग एक साधारण से परिवार से आते हैं. रवि के पिता एक किसान हैं. रवि मूल रूप से श्री गंगानगर जिले का रहने वाले हैं. आईएएस अधिकारी रवि सिहाग यूपीएससी के तैयारी करने से पहले, ग्रेजुएशन होने तक खेतों में अपने पिता की सहायता करते थे. बता दें कि रवि सिहाग ने अनूपगढ़ के शारदा कॉलेज से बी.ए. की पढ़ाई पूरी की थी.
,