Himachal News: दो-दो हजार के 400 नोट मां ज्वालामुखी मंदिर में चढा आया एक अज्ञात श्रद्धालु, चारों तरफ हो रही है चर्चा

देश में 2 हजार रुपये के नोट बंद होने की सूचना के बाद पूरे देश मे हड़कंप मचा हुआ है
 
दो-दो हजार के 400 नोट मां ज्वालामुखी मंदिर में चढा आया एक अज्ञात श्रद्धालु

Himachal News: देश में 2 हजार रुपये के नोट बंद होने की सूचना के बाद पूरे देश मे हड़कंप मचा हुआ है लोग डरे हुए है की इस बार भी उन्हे लंबी लाइन मे न लगना पड़े ।  वहीं हिमाचल प्रदेश के मां ज्वालामुखी मंदिर में एक श्रद्धालु ने दो-दो हजार रुपये के 400 नोट यानी 8,00,000 दरबार में चढ़ा दिए। अब यह राशि चर्चा का विषय बन गई है।

जानकारी के अनुसार यह राशि मंदिर में अकबर के छत्र के पास रखे दान पात्र में चढ़ाई गई थी।

कनिष्ठ अभियंता ने दी जानकारी

मंदिर के कनिष्ठ अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि मां के दरबार में कई बड़े भक्त आते हैं, जो अकसर मां के चरणों में ऐसी भेंट चढ़ाते हैं।

मां ज्वालामुखी के दरबार में चढ़ाई गई यह राशि मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर खर्च की जाएगी। पर ये नोट किसने चढ़ाए है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चला  है ।