Ganesh Chaturthi 2023: किस दिन मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, सफ़ेद रंग की इस मिठाई के बिना अधूरी है गणपति पूजा, जाने केसे करे गोरी पुत्र को प्रसन्न

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी 2023: इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा। इस दिन से ही 10 दिनों के गणेश उत्सव की शुरुआत होती है।
इस दिन को भक्त धूमधाम से श्रीगणेश की मूर्ति पंडालों और घरों में रखते है और गणेश जी की पूजा करते है, महाराष्ट्र में इस दिन को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है और गणपति जी घर लाया जाता है
गणेश चतुर्थी 2023: तिथि और पूजा विधि
इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा। साथ ही, 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी का त्योहार है, इस दिन गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है।
18 सितंबर को दोपहर 12.39 से ही चतुर्थी तिथि की शुरुआत होगी और 19 सितंबर दोपहर 1.43 तक ये तिथि रहेगी।
गणेश चतुर्थी 2023: पूजा विधि कैसे करें गणेश पूजा
पूजा की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाएं। इस पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करें। गणेश जी को गंगाजल, सिंदूर, चावल, चंदन, गुलाब, मौली, दूर्वा, जनेऊ, मोदक, फल, फूल और मालाए चढ़ाई जाती है और गणेश चालीसा का पथ और आरती करके हम यह पूजा की विधि कर सकते है
मोदक बनाने की रेसिपी (Modak Recipe)
1 कप नारियल, कद्दूकस किया हुआ
1 कप गुड़
एक चुटकी जायफल
एक चुटकी केसर
एक कप चावल का आटा
टी स्पून घी
मोदक बनाने का तरीका
1. गैस पर कड़ाही या पैन चढ़ाएं।
2. उस कडाई में नारियल को डाले और उसे भुने, बाद में उसके अंदर गुड मिलाकर इसे चलाते रहे
3. अब इसमें जायफल और केसर भी डालें।
4. कोई भी बर्तन लेकर उसमे पानी के साथ को भी उबाले और बाद में उसमे आता मिक्स करे
5. इसे ढक कर पकाएं।
6. अब इस आटे को गूंथ लें।
7.लोई निकालकर स्टफिंग डालें और किनारों को दबाकर मोदक का आकार दें।
Happy Ganesh Chaturthi 2023!