दुनिया का ऐसा पत्थर जो कभी पानी में नही डूबता, IAS इंटरव्यू में पूछा गया ये सवाल

भारत में विभिन्न प्रकार के पत्थर पाए जाते हैं

लेकिन यहां हम एक ऐसे पत्थर के बारे में बताएंगे, जो पानी में डूबने के बजाय तैरता है

पत्थर का वजन

इस पत्थर का वजन आमतौर पर 7 किलोग्राम से अधिक होता है, लेकिन यह पानी में डूबने के बजाय तैरता है

इस पत्थर का नाम "प्यूमिस" है

प्यूमिस स्टोन एक प्रकार की ज्वालामुखी चट्टान होती है

इस पत्थर का निर्माण लावा और मैग्मा के ठंडा होने के बाद होता है

पानी में डूबता नहीं

इस पत्थर में अनगिनत छिद्र होते हैं और इसका घनत्व भी कम होता है, जिसके कारण यह पानी में डूबता नहीं है

यह पत्थर महाराष्ट्र में पाया जाता है

पिछले वर्ष, इस पत्थर को गंगा के तट पर तैरते हुए देखा गया था

जानिए भारत में दस सबसे महंगे होटल,जिनका एक दिन का किराया है ये

Click To More