कभी-कभी जब शैम्पू खत्म हो जाता है या आपको प्राकृतिक विचारों की ओर जाने का मन होता है, तो आप निम्नलिखित चीजों से बाल धोकर देख सकते हैं. इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार लगेंगे.
रीठा और शिकाकाई को भिगोकर रखकर, उनके पानी से सिर धोने से बाल मुलायम हो सकते हैं और बालों की सेहत बनी रह सकती है
2 चम्मच एपल साइडर विनेगर को एक कप पानी में मिलाएं और इस मिश्रण से बालों को धो लें. इससे बालों की वृद्धि में मदद मिलती है
बालों के लिए दही भी बहुत फायदेमंद होता है। दही या लस्सी से बाल धोने से डैंड्रफ कम हो सकता है और सिर की अच्छी सफाई हो सकती है
एलोवेरा को पानी में मिलाकर इसके साथ बाल धोने से, ड्राई बालों पर इसका प्रभावकारी असर हो सकता है