Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ ने दी दस्तक, उत्तर भारत समेत इन राज्यों मे आंधी-बारिश की संभावना, देखें मौसम पूर्वानुमान

 
Weather Update

weather Update: मौसम विभाग ने हाल ही मे प्री मानसून बारिश को लेकर देश के इन राज्यों मे अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया की एक के बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से फिर उत्तर भारत से मध्य भारत व पूर्वी भारत के राज्यों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि धूल भरी आंधी  की भी संभावना है । 

गर्मी से मिलेगी राहत 

मौसम विभाग ने बताया की ऊंचे पहाड़ों पर भारी ओलावृष्टि के बारिश  होने की भी संभावना है जिससे मैदानी इलाकों में भी  असर दिखायी देगा। । 24 मई से लेकर 28 मई तक बारिश होने की संभावना । अगर आप इन दिनों घूमने का प्लान बना रहे है तो  आपको सावधानी बरतनी होगी ।  


इन राज्यों में आंधी-बारिश की संभावना 

पंजाब , हरियाणा ,उत्तराखंड , दिल्ली , उत्तर प्रदेश , राजस्थान व बिहार, इन राज्यों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने की भी संभावना है । मौसम में ठंडक बनी रहेगी , रुक-रुक कर बारिश होने की भी संभावना । कुछ इलाकों में 23 मई को भी बारिश देखने को मिल सकती है,साथ ही धूल -भारी आंधी चलने की संभावना है