Haryana Weather Alert: हरियाणा के इन इलाकों मे होगी बारिश, पिछले 3 दिनों से मौसम में बदलाव;इस दिन से 'नौपता' शुरू होने की संभावना

 
हरियाणा के इन इलाकों मे होगी बारिश
Haryana Weather Alert: हरियाणा इस समय गर्मी की तपन से पूरी तरह से झुलस रहा है । लोग इस गर्मी से बचने के जतन कर रहे हैं।  वहीं सोनीपत में गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है।  बुधवार की सुबह अचानक आसमान में बादल छाए रहे. जिसके बाद जिले में अधिकतर क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई।  इस दौरान शहर में राई क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि गिरी जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।

इस समय यह बारिश किसानों के लिए बहुत ही उपयुक्त है।  इन दिनों किसान धान की रोपाई के लिए पौधे लगाने में जुट गए हैं।  ऐसे में उन्हें बारिश से काफी फायदा होगा।  प्रदेश में 17 जिलों में आज बारिश और धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। 

जहां सोनीपत में सुबह आंधी के साथ तेज बारिश हुई और  राई क्षेत्र में ओले भी गिरे।  इसके अलावा कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं भी चली जिसके बाद रोहतक जिले का मौसम सुहाना हो गया। 

हालांकि इस बदलते मौसम का रात्रि के तापमान पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है बीती रात को न्यूनतम तापमान सबसे कम 22. 2 डिग्री यमुनानगर के दामला में दर्ज किया गया। वही  कुरुक्षेत्र में अब तक की सबसे गर्म रात रही जिसका पारा 26.7 डिग्री दर्ज किया गया

जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार मौसम बदल रहा है, जिसके तहत शाम के समय तेज आंधी के साथ बारिश की बूंदों को मिल रही है। सोमवार को तेज बारिश देखने को मिली जिससे नारनौल आए और खुले में ढेर सारे क्विंटल सरसों भी गए। वहीं, मौसम विभाग ने भी 18 मई तक मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। ऐसे में बाजार में खुले में जमीन छिल जाती है। जल्द ही सरसों खराब होने की अनुमान है।

मंगलवार को सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में बदलाव आया है। जिसके चलते बुधवार व वीरवार को बादलों का प्रभाव रहेगा। तेज गति से हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना बन रही है। भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। दो दिन हल्की राहत के बाद 19 से 22 मई के दौरान एक बार फिर से हवाओं की दिशा में बदलाव होने से तापमान में बढ़ोतरी और गर्मी अपना असर दिखाएगी। मगर 23 मई को एक नया ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 23 से 25 मई के दौरान फिर से प्री मानसून गतिविधियां देखने को मिलेगी। 25 मई से नौतपा शुरु होगा। जिसमें शुरुआत के छह दिन गर्मी का पूरा असर रहेगा।

FROM AROUND THE WE