कुंवारी लड़कियों को क्यों भा जाते हैं शादीशुदा मर्द, जानिए इसकी 3 बड़ी वजह

 
जीवन में हर किसी की इच्छा होती है कि उसका पार्टनर अच्छा हो। और उसे एक परफेक्ट जीवनसाथी मिले। खासतौर पर जिन लड़के-लड़कियों की शादी नही हुई हैं उनकी दिली इच्छा होती है के उनकी शादी किसी ऐसे इंसान से हो जो उनके लिए परफेक्ट हो और उनसे मैच करता हो |   vn  ये बात तो सच है के दुनिया में कोई भी पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होता लेकिन शायद वे इस बात को भूल जाते हैं| और ये बात तो अक्सर देखी जाती है के कुवारी लडकियों को शादीशुदा पुरुष अधिक पसंद आते है |अक्सर ये देखा गया है के कुंवारी लड़कियों को प्यार तो किसी से भी हो जाता है | और सिर्फ इतना ही नही ,वो पसंद सिर्फ उन्हें ही करती हैं जो कम उम्र के होने के साथ गुड लुकिंग भी होते है | लेकिन हां वो शादी काफी सोच-समझकर करती हैं|  Also Read - मेरी कहानी: मेरी उम्र 17 साल थी और वो 39 का था, उसने जबरदस्ती मेरे साथ वो सबकुछ कर डाला, फिर जो हुआ वो... घूमते-फिरते वक्त या काम कराने के लिए वो भले ही यंग एज के लड़कों पर डोरे डालें | परन्तु बात जहा जीवनसाथी चुनने की आती है वहा उन्हें शादी-शुदा लड़के ज्यादा पसंद आते हैं | इस बात का मुख्य कारण है उन शादिशुदा लोगों का केयरिंग होना और फाइनेंशियली मजबूत होना|  Also Read - सिरसा कैफे में पकड़ी गई दो बहुएं, तीन कुंवारी लड़कियां, प्रेमी संग पहुंची थी कैफे, अनैतिक काम करती पकड़ी गई फिनांशियल स्ट्रांग :-  अक्सर देखा जाता है के लड़कियां अपने करियर के लिए काफी परेशान रहती हैं| कुछ अपने पैरों पर खड़ी होती हैं और जिंदगी में कुछ अलग करने का विश्वास रखती हैं | वहीं कुछ अपनी आने वाली जिंदगी को लेकर या फाइनेंशियल सपोर्ट के लिए चिंतित रहती हैं| इसलिए उन्हें मैच्योर या शादीशुदा पुरुषो में ज्यादा इंटरेस्ट रहता है |  ज्यादातर लड़कियां अपने पति पर आश्रित रहती हैं कि वे उनकी सारी जरूरतों को पूरा करें बिना किसी पूछताक्ष के, और शादी-शुदा मर्दों को पता होता है कि लड़कियों को असल में क्या चाहिए होता है, वे किन चीजों से ज्यादा खुश होती हैं| शादी के मामले में लड़कियां दिमाग से काम लेती हैं और अगर वो मैच्योरनेस उन्हें अपने ब्वॉयफ्रेंड में दिख जाती है तो वे उनसे शादी करने के लिए किसी भी हद तक चली जाती हैं|  vb  केयरिंग:-  शादीशुदा मर्द अपने पार्टनर को बहुत केयर करते है और जब बात केयर की आये तो कौन लड़की पीछे हटेगी ,ये कोई बात करते से पहले अपने पार्टनर की फीलिंग्स का बहुत ध्यान रखते हैं।ऐसे में उनकी यह अच्छाई भला किस लड़की को पसंद नहीं आएगी।  लड़कियां मैच्योर मर्दों पर ही अपना दिल हारती हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि अब उन्हें अपने भविष्य या किसी भी चीज के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. मैच्योर मर्द समाज में एक अलग पहचान बनाते हैं और फिर चाहे वे दूसरों के सामने हों या परिवार के सामने, बस अपना बेस्ट करने की कोशिश करते रहते हैं. इसलिए ही कुंवारी लड़कियों को मैच्योर या शादीशुदा मर्द ही पसंद आते हैं.  n  इम्प्रेस:-  आपको बता दे की इम्प्रेस करने का तरीका शादीशुदा लड़कों को पसंद करने का सबसे बड़ा रीजन यह भी है ,इन्हें अच्छे से पता होता है की कैसे लड़की को इम्प्रेस किया जाये !   HARYANA NEWS हरियाणा में महिला दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह आज, CM मनोहर लाल महिलाओं को करेंगे सम्मानित हरियाणा में महिला दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह आज, CM मनोहर लाल महिलाओं को करेंगे सम्मानित CHOPAL TV NEWS हरियाणा में अब ऑनलाइन बनेगा बंदूक का लाइसेंस, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया ? हरियाणा में अब ऑनलाइन बनेगा बंदूक का लाइसेंस, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया ? MEHAK JAIN हरियाणा में अब सड़कों पर घूमने वाली गायों के लिए बनेंगे गौवन, सरकार ने जमीन चिन्हित करने के दिए आदेश, जानिए पूरी डिटेल्स हरियाणा में अब सड़कों पर घूमने वाली गायों के लिए बनेंगे गौवन, सरकार ने जमीन चिन्हित करने के दिए आदेश, जानिए पूरी डिटेल्स MEHAK JAIN हरियाणा रोडवेज की बसों में वरिष्ठ नागरिकों को किराये में 50 प्रतिशत छूट के लिए 65 वर्ष की आयु को घटाकर किया 60 वर्ष, 1 अप्रैल से होगा लागू हरियाणा रोडवेज की बसों में वरिष्ठ नागरिकों को किराये में 50 प्रतिशत छूट के लिए 65 वर्ष की आयु को घटाकर किया 60 वर्ष, 1 अप्रैल से होगा लागू CHOPAL TV NEWS Haryana News: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, बिल के साथ जमा करवानी होगी इतनी अग्रिम राशि, जानें Haryana News: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, बिल के साथ जमा करवानी होगी इतनी अग्रिम राशि, जानें CHOPAL TV NEWS Haryana Sarpanch Meeting: हरियाणा में सरपंचों को आज मिल सकती है खुशखबरी, CM ने दिए संकेत Haryana Sarpanch Meeting: हरियाणा में सरपंचों को आज मिल सकती है खुशखबरी, CM ने दिए संकेत MEHAK JAIN नौकरियां HPSC ने निकाली वैकेंसी, 12 मार्च तक 95 पदों के लिए करना होगा आवेदन HPSC ने निकाली वैकेंसी, 12 मार्च तक 95 पदों के लिए करना होगा आवेदन SAMEER SAINI DSSSB Bharti 2023 : DSSSB में निकली बंपर भर्तियां, ये कर सकते हैं अप्लाई, ऐसे होगा सेलेक्शन DSSSB Bharti 2023 : DSSSB में निकली बंपर भर्तियां, ये कर सकते हैं अप्लाई, ऐसे होगा सेलेक्शन MUKTA KALYAN Anganwadi Bharti: अगर आप भी हैं 10वीं पास, तो आंगनवाड़ी में करें आवेदन, 5714 पदों पर निकली है भर्ती Anganwadi Bharti: अगर आप भी हैं 10वीं पास, तो आंगनवाड़ी में करें आवेदन, 5714 पदों पर निकली है भर्ती CHOPAL TV NEWS SBI CBO Result 2022 : SBI ने CBO परीक्षा के नतीजे किए घोषित, ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक SBI CBO Result 2022 : SBI ने CBO परीक्षा के नतीजे किए घोषित, ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक MUKTA KALYAN

जीवन में हर किसी की इच्छा होती है कि उसका पार्टनर अच्छा हो। और उसे एक परफेक्ट जीवनसाथी मिले। खासतौर पर जिन लड़के-लड़कियों की शादी नही हुई हैं उनकी दिली इच्छा होती है के उनकी शादी किसी ऐसे इंसान से हो जो उनके लिए परफेक्ट हो और उनसे मैच करता हो | 
 

vn

ये बात तो सच है के दुनिया में कोई भी पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होता लेकिन शायद वे इस बात को भूल जाते हैं| और ये बात तो अक्सर देखी जाती है के कुवारी लडकियों को शादीशुदा पुरुष अधिक पसंद आते है |अक्सर ये देखा गया है के कुंवारी लड़कियों को प्यार तो किसी से भी हो जाता है | और सिर्फ इतना ही नही ,वो पसंद सिर्फ उन्हें ही करती हैं जो कम उम्र के होने के साथ गुड लुकिंग भी होते है | लेकिन हां वो शादी काफी सोच-समझकर करती हैं|

घूमते-फिरते वक्त या काम कराने के लिए वो भले ही यंग एज के लड़कों पर डोरे डालें | परन्तु बात जहा जीवनसाथी चुनने की आती है वहा उन्हें शादी-शुदा लड़के ज्यादा पसंद आते हैं | इस बात का मुख्य कारण है उन शादिशुदा लोगों का केयरिंग होना और फाइनेंशियली मजबूत होना|

Also Read - सिरसा कैफे में पकड़ी गई दो बहुएं, तीन कुंवारी लड़कियां, प्रेमी संग पहुंची थी कैफे, अनैतिक काम करती पकड़ी गई

फिनांशियल स्ट्रांग :-

अक्सर देखा जाता है के लड़कियां अपने करियर के लिए काफी परेशान रहती हैं| कुछ अपने पैरों पर खड़ी होती हैं और जिंदगी में कुछ अलग करने का विश्वास रखती हैं | वहीं कुछ अपनी आने वाली जिंदगी को लेकर या फाइनेंशियल सपोर्ट के लिए चिंतित रहती हैं| इसलिए उन्हें मैच्योर या शादीशुदा पुरुषो में ज्यादा इंटरेस्ट रहता है |

ज्यादातर लड़कियां अपने पति पर आश्रित रहती हैं कि वे उनकी सारी जरूरतों को पूरा करें बिना किसी पूछताक्ष के, और शादी-शुदा मर्दों को पता होता है कि लड़कियों को असल में क्या चाहिए होता है, वे किन चीजों से ज्यादा खुश होती हैं| शादी के मामले में लड़कियां दिमाग से काम लेती हैं और अगर वो मैच्योरनेस उन्हें अपने ब्वॉयफ्रेंड में दिख जाती है तो वे उनसे शादी करने के लिए किसी भी हद तक चली जाती हैं|

vb

केयरिंग:-

शादीशुदा मर्द अपने पार्टनर को बहुत केयर करते है और जब बात केयर की आये तो कौन लड़की पीछे हटेगी ,ये कोई बात करते से पहले अपने पार्टनर की फीलिंग्स का बहुत ध्यान रखते हैं।ऐसे में उनकी यह अच्छाई भला किस लड़की को पसंद नहीं आएगी।

लड़कियां मैच्योर मर्दों पर ही अपना दिल हारती हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि अब उन्हें अपने भविष्य या किसी भी चीज के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. मैच्योर मर्द समाज में एक अलग पहचान बनाते हैं और फिर चाहे वे दूसरों के सामने हों या परिवार के सामने, बस अपना बेस्ट करने की कोशिश करते रहते हैं. इसलिए ही कुंवारी लड़कियों को मैच्योर या शादीशुदा मर्द ही पसंद आते हैं.

n

इम्प्रेस:-

आपको बता दे की इम्प्रेस करने का तरीका शादीशुदा लड़कों को पसंद करने का सबसे बड़ा रीजन यह भी है ,इन्हें अच्छे से पता होता है की कैसे लड़की को इम्प्रेस किया जाये !