Weird Job Of Being Girlfriend: 'गर्लफ्रेंड' बनकर करोड़ों कमाती है ये लड़की, जानें कैसे करती है ये काम

 
'गर्लफ्रेंड'  बनकर करोड़ों कमाती है ये लड़की, जानें कैसे करती है ये काम

Weird Job Of Being Girlfriend: आपने तरह-तरह की नौकरियां देखी और सुनी होंगी, जिसके ज़रिये लोग पैसे कमाते हैं. कोई लोगों के घर की सफाई से लाखों रुपये कमा रहा है तो कोई नौकरानी बनकर करोड़ों रुपये छाप रहा है. हम जिस लड़की की बात कर रहे हैं, वो हर दिन किसी नए लड़के की गर्लफ्रेंड बनकर खूब पैसे कमा रही है.

 ‘गर्लफ्रेंड’ बनने की नौकरी


लड़की का नाम किर्मी है और वो मूल रूप से जापान की रहने वाली है. उसका दावा है कि वो हर दिन किसी न किसी की गर्लफ्रेंड बनकर अच्छे पैसे कमा रही है. उसका फुल टाइम काम ही है किराये की गर्लफ्रेंड बनना. उसके सोशल मीडिया पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अब वो मैक्सिको में रहती है, ऐसे में यहां ये सर्विस तो नहीं चलती लेकिन वो अपने चाहने वालों से मिलने, उनके साथ फिल्म देखने, खाने और शॉपिंग करने के पैसे लेती है. मज़े की बात ये है कि वो जितना अमाउंट चार्ज करती है, वो कम नहीं है.

हरियाणा की ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group 👇🏻 https://chat.whatsapp.com/GIrETjO04OF7kmds6gP5fz

साल में कमाती है करोड़ों


किर्मी किसी के साथ रहने के लिए कम से कम 44 हज़ार रुपये लेती और महीने में इस तरह से £9,858 यानि भारतीय मुद्रा में 10 लाख रुपये तक कमा लेती है. अगर साल भर का अनुमान लगाएं तो 1 करोड़ रुपये से ज्यादा आमदनी बनती है. वो आमतौर पर उन्हीं लड़कों को डेट करती है, जो सिंगल होते हैं. इनमें भी बहुत से लोग इस मुलाकात को निजी ही रखना चाहते हैं.