Viral Video : ट्रेन में डांस करती लड़कियों का वीडियो वायरल, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन, देखें वीडियो

 
asdfwefqwf

Viral Video :  सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कई वीडियो या फोटो तो ऐसे होता हैं जिनपर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। आपने देखा ही होगा कभी किसी बूढ़े की जवान से शादी हो रही होती है। 

वहीं कोई हवा से बातें करता नज़र आता है तो कभी किसी का डांस दिल को भा जाता है। आज हम आपको  एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे लड़कियां ट्रैन में डांस करती हुई नज़र आ रही है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में अब लड़कियों का एक समूह डांस करता हुआ नज़र आ रहा है और लोग उनके आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं। इस क्लिप की शुरुआत एक लड़की के साथ होती है जो कोच के दाहिनी ओर एक सीट की ऊपरी बर्थ पर बैठ कर नाचती है।

 फिर कैमरा गलियारे में खड़ी एक लड़की पर और फिर सीट के बाईं ओर ऊपर की बर्थ पर एक लड़की की ओर पैन करता है। फिर समूह की अन्य लड़कियां कोच में खड़े होकर संगीत की धुन बजाती हैं।

इस क्लिप को यूजरनेम (@vaidehihihaha) वाली एक महिला ने ट्विटर पर शेयर किया था। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "भाई मेरे से ट्रेन में लोगों के आगे खाना भी खाया नहीं जाता।"

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'आत्मविश्वास दे दो भगवान'। एक अन्य यूजर ने कहा, "इसा कॉन्फिडेंस कहां मिलेगा।"

"मुझे अचानक ट्रेन से यात्रा करने की इच्छा हो रही है," दूसरे ने पोस्ट किया। "पहले मेट्रो, अब ये, लगता है निशाने पर ट्रेनें हैं!" तीसरा लिखा। "