Viral News: शादी के बाद कमरे में अकेले सोता था पति, WhatsApp से खुला ऐसा राज पत्नी के पैरों तले खिसक गई जमीन
UP News: यूपी के लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर लोग हैरान हो गए। यहां शादी के बाद पति पत्नी के साथ नहीं बल्कि अलग कमरें में जाके सोता था। इसके बाद जब एक दिन पत्नी ने अपने पति की व्हाट्सअप चैट देखी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
उसे पति का राज पता लग गया था। जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया। वहीं इस मामले में ठाकुरगंज निवासी पीड़िता के पिता ने बताया कि 29 जनवरी 2024 में लखीमपुर खीरी के शास्त्री नगर निवासी असीमपुरी के साथ उनकी बेटी की शादी हुई थी।
शादी के बाद पति के कहने पर सास ने बेटी के गहने व तीन लाख रुपये अपने पास रख लिए। लेकिन हैरानी तब हुई जब पति बहाना बनाकर दूसरे कमरे में सोने लगा। युवती के बार-बार कहने पर 45 दिन बाद उसका पति उसे लेकर बैंकाक घूमने गया। वहां भी बहानेबाजी कर अपनी पत्नी से दूरी बना रहा था। इस दौरान युवती को चला कि पति गंजा है और विग लगाता है।
इसके बाद बैंकाक से भी नौकरी में जरूरी काम होने की बात कहकर जल्दी लौट आया। शक होने पर बेटी ने पति का मोबाइल चेक किया तो वाट्सएप में युवराज नामक युवक से की गई चैटिंग से पता चला कि पति समलैंगिक है। बेटी ने विरोध किया तो पिटाई कर दी और आरोपित ने घर से निकाल दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर पति, सास, ससुर व देवर पर प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।