Video: फ्लाइट में पहुंची एयरहोस्टेस मां-बेटी की जोड़ी, वायरल हुआ इमोशनल वीडियो..दोनों ने दिया लोगों को खास मैसेज

 
Video: फ्लाइट में पहुंची एयरहोस्टेस मां-बेटी की जोड़ी, वायरल हुआ इमोशनल वीडियो..दोनों ने दिया लोगों को खास मैसेज

Viral Video:  कई बार फ्लाइट में लोग चढ़ते हैं तो वे अचंभित हो जाते हैं। एयरहोस्टेस या फ़्लाइट में काम करने वाले दूसरे केबिन स्टाफ़ की तरफ़ से उन्हें सरप्राइज़ मिल जाता है। लेकिन हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक मां-बेटी की  एयरहोस्टेस की जोड़ी फ्लाइट पर चढ़ी है। इसके बाद दोनों माँ- बेटी  ने एक साथ जब फ्लाइट में अनाउंस किया तो यात्रियों ने भी उनका स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट से किया। 
 

दरअसल इस वीडियो को इंडिगो एयरलाइंस ने शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि मां बेटी की एक एयर होस्टेस के साथ फ्लाइट की चढती है और कॉकपिट के पीछे वाले हिस्से पर जहां से अनाउंसमेंट  होती है वहां पहुंच जाती है। इस दौरान बेटी के हाथ में अनाउंसमेंट का माइक होता है और वहीं से वह अपनी और मां की इमोशनल स्टोरी बताती है।

 

null

 

Video: फ्लाइट में पहुंची एयरहोस्टेस मां-बेटी की जोड़ी, वायरल हुआ इमोशनल वीडियो..दोनों ने दिया लोगों को खास मैसेज


एयर होस्टेस अपना नाम नबीरा समशी बताती हैं और अपनी मां की तरफ देखते हुए अनाउंस  करती है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी मां को 6 साल तक केबिन क्रू का काम करते देखा है और वह उनके लिए प्रेरणा थीं। नबीरा कहते हैं कि मुझे उम्मीद है कि आज मेरी मां  प्राउड महसूस कर रही होगी। इस दौरान नबीरा की मां रोते हुए दिखाई दे रही हैं।

जैसे ही नबीरा अपना अनाउंसमेंट करती है, दोनों मां-बेटी की जोड़ी एक दूसरे को गले लगा लेती हैं। फ्लाइट में बैठे यात्रियों ने  भावनात्मक क्षण देखकर दोनों के लिए तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, कई यूजर्स ने अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दी और वीडियो को शेयर करने लगे।