Urfi Javed Video: उफ्फ! रेड कलर में तीखी मिर्च लगीं उर्फी, एक टांग वाली पैंट पहन चली नागिन जैसी चाल
Urfi Javed Viral Video: उर्फी जावेद (Urfi Javed) का हाल ही में अतरंगी लुक का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में उर्फी का अजीबोगरीब फैशन देख लोगों के होश उड़ गए हैं.

Urfi Javed Instagram Video: अतरंगी फैशन की क्वीन उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर बार अपने लुक से लोगों को हैरान कर देती हैं. इस बार भी उर्फी (Urfi Javed Video) ने कुछ ऐसा ही किया है, जिसने लोगों को सोचने के साथ-साथ अपने नाखून चबाने पर भी मजबूर कर दिया है. उर्फी (Urfi Javed New Look) एक वायरल वीडियो में रेड कलर का बोल्ड आउटफिट पहने नजर आ रही हैं. उर्फी (Urfi Javed Bold Video) ने एक टांग वाली पैंट के साथ कटा-पिटा टॉप पहनकर नेटीजन्स के होश उड़ा दिए हैं.
Urfi के अतरंगी फैशन ने उड़ाए होश...!
उर्फी जावेद (Urfi Javed Viral Video) वायरल वीडियो में सड़क पर रेड कलर की ड्रेस पहनकर अपना बोल्ड लुक दिखा रही हैं. उर्फी की रेड ड्रेस गले तक बंद लेकिन चेस्ट के पास से बिल्कुल खुली है. फिर एक्ट्रेस के पेट के साइड पर बड़ा-सा कट है. कटा-पीटा टॉप तो सही लेकिन उर्फीा के इस आउटफिट में एक टांग पर ही पैंट चढ़ी है. उर्फी जावेद (Urfi Javed New Dress) का हद से ज्यादा अतरंगी आउटफिट देख लोग सोच में पड़ गए हैं कि आखिर इसे कहें तो क्या कहें...
इंटरनेट सेंसेशन हैं उर्फी!
उर्फी जावेद (Urfi Javed Instagram) ऐसे तो एक एक्ट्रेोस हैं लेकिन उन्हें दुनियाभर में पहचान अतरंगी फैशन ने ही दिलाई है. उर्फी जावेद (Urfi Javed Tv Shows) को कभी उनके अजीबोगरीब फैशन के लिए ट्रोल किया जाता था लेकिन आज वही उर्फी अपने स्टाइल के कारण बड़े-बड़े डिजाइनर्स और मैग्जीन के कवर पेज पर छाई हुई हैं. उर्फी जावेद के नए से नए और पुराने से पुराने लुक आज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं.