गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के टॉप-5 टारगेट; जिनको चाहता हैं वो मौत के घाट उतारना, पहला टारगेट है ये बॉलीवुड एक्टर

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को हरियाणा-पंजाब ही नहीं बल्कि पुरे देश के टॉप गैंगस्टर में से एक माना जाता है।
 
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के टॉप-5 टारगेट

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को हरियाणा-पंजाब ही नहीं बल्कि पुरे देश के टॉप गैंगस्टर में से एक माना जाता है। वहीं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद इनका नाम और ज्यादा सुर्ख़ियों में आ गया है। इनका गिरोह इतना बड़ा है कि जिसका अंदाजा लगाना बेहत मुश्किल हैं।

आपको बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को टारगेट करने को लेकर भी चर्चा में बना रहता है। जिनको ये कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चूका है।

लॉरेंस कि हिट लिस्ट में सिर्फ सलमान खान तो पहले नंबर पर है ही, लेकिन इनके सहित अन्य 5 टारगेट और भी हैं जिनको यह गैंगस्टर खत्म करना चाहता है।

आइये आज हम आपको  गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के उन पांच टारगेट के बारे में बताते हैं।

टारगेट नंबर-1: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान

लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर सलमान खान का टॉप पर रहता है। बता दें कि साल 1998 में सलमान खान ने एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान जोधपुर में काले हिरण को मार दिया था।

तो वहीं काले हिरण को बिश्नोई समाज पूजता है और यही वजह है कि लॉरेंस सलमान खान को मारना चाहता है। लॉरेंस द्वारा सलमान को कई बार जान मारने की धमकियां दी जा चुकी है।
 
टारगेट नंबर-2: शगुनप्रीत (सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर)

 
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर रह चुका शगुनप्रीत लॉरेंस की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। लॉरेंस का कहना है कि विक्की मिद्दुखेड़ा के हत्यारे को शगुनप्रीत ने छिपने में मदद की थी।

मिद्दुखेड़ा लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ था जिसकी साल 2021 में हत्या कर दी गई थी।

टारगेट नंबर-3: मनदीप धालीवाल (गैंगस्टर)

विदेश में मौजूद बंबीहा गैंग का लीडर लक्की पटियाल का बेहद करीबी गैंगस्टर मनदीप धालीवाल को लॉरेंस ने हिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा है।

लॉरेंस मनदीप को इसलिए मारना चाहता है, क्योंकि इसने भी विक्की मिद्दुखेड़ा के कातिलों को शेल्टर देने में मदद की थी।

टारगेट नंबर-4: कौशल चौधरी (गैंगस्टर)

लॉरेंस के मुताबिक, कौशल चौधरी ने भी सिर्फ विक्की मिद्दुखेड़ा के कातिलों भोलू शूटर, अनिल लठ और सन्नी लेफ्टी को हथियार मुहैया करवाये थे।

टारगेट नंबर-5:  लकी पटियाला (बंबीहा गैंग का हेड)

लॉरेंस का पांचवा टारगेट लक्की पटियाल है। इसकी वजह यह है कि लक्की के कहने पर ही मेरे करीबी और गोल्डी के भाई गुरलाल बरार की हत्या की गई थी।

बंबीहा गैंग ने ही विक्की मिद्दुखेड़ा के शूटर्स और रेकी करने वालों को छिपने में मदद की थी।