युवक ने 1996 में नाबालिग से किया था रेप, अब 27 साल बाद बुढ़ापे में हुआ गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

राजस्थान की झुंझुनूं पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है जो 27 साल पहले रेप कर फरार हो गया था। वारदात के बाद यह आरोपी पुलिस से बचने के लिए ढाई दशक तक...
 
Crime News

राजस्थान की झुंझुनूं पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है जो 27 साल पहले रेप कर फरार हो गया था। वारदात के बाद यह आरोपी पुलिस से बचने के लिए ढाई दशक तक चार राज्यों में मारा-मारा फिरता रहा। इस दौरान उसने शादी भी कर ली और उसके दो बच्चे भी हो गए। छह माह पहले उसे उसकी पत्नी छोड़कर चली गई। वह छिपते हुए घर पहुंचा तो पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस उपाधीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि रेप की यह वारदात गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में 19 अप्रेल 1996 को हुई थी। गुड़ा निवासी सीताराम माली ने बकरी चराने गई 14 साल की एक नाबालिग से रेप किया था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।

पुलिस लगातार आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। आरोपी सबसे पहले हरियाणा में जाकर छिपा। उसके बाद गुजरात फिर महाराष्ट्र और बाद में तमिलनाडु चला गया। वहां उसने अपना नाम भी बदलकर राजेंद्र रख लिया।

इन्हीं 27 बरसों दौरान 2018 में सीताराम ने गुजरात में महाराष्ट्र बॉर्डर के पास रहने वाली एक लड़की से शादी कर ली। उससे उसके दो जुड़वा बच्चे हुए। करीब छह माह पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई।

इस पर सीताराम अपने दोनों बच्चों को छोड़ने के लिए अपनी बहन के पास गुहाला गांव आया। वह बच्चों को छोड़कर फिर से पंजाब भागने के प्रयास में था। लेकिन इस बीच पुलिस को उनके आने की सूचना लग गई। इस पर पुलिस ने उसे वहां से दबोच लिया।

आरोपी से हुई प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह इन 27 बरसों के दौरान कई बार अपने गांव भी आया था लेकिन पकड़ा नहीं गया। इन 27 बरसों के दौरान गुढ़ागौड़जी थाने में 38 एसएचओ आए और चले गए। लेकिन कोई भी थानाप्रभारी रेप के आरोपी सीताराम को ढूंढ नहीं पाया। अब गुढ़ागौड़जी सीआई वीरसिंह गुर्जर ने इस आरोपी को दबोचने में सफलता प्राप्त की है।