Tattoo lover: महिला ने अपने पति के नाम का बनवाया ऐसी जगह टैटू, देख लोगों के उड़े होश , देखें वीडियो

 
Tetu lover: महिला ने अपने पति के नाम का बनवाया ऐसी जगह टैटू, देख लोगों के उड़े होश , देखें वीडियो   


Tattoo lover:  अक्सर देखने को मिलता है की कपल्स अपने प्रेमी का नाम का टैटू हाथ या बाजू पर बनवाते है । ऐसा माना जाता है की टैटू लाइफपार्टनर के प्रति प्यार को दर्शाने का एक बेहतरीन तरीका है ।  
लेकिन आज हम एक ऐसी महिला के बारे में बताएंगे जिसने अपने पति के नाम का टैटू ऐसी जगह बनवा लिया जिसे देख हर कोई हैरान है । 

आपको बता दें कि बेंगलुरु की एक महिला ने अपने पति के  नाम का टैटू सीधा अपने माथे पर बनवा लिया। महिला ने माथे पर टैटू के रूप में बड़े-बड़े अक्षरों में अपने पति सतीश का नाम लिखा हुआ है, जैसा की आप वायरल तस्वीरों में देख सकते है। महिला का ये  टैटू देखने के बाद उसका पति सतीश भी हैरान रह गया। 

महिला के इस टैटू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जो खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस वायरल वीडियो को बेंगलुरु के किंग मेकर टैटू स्टूडियो द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। 

वीडियो में देखा जा रहा है कि महिला अपने पति सतीश के नाम का टैटू अपने माथे पर बनवा रही है। वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग खूब कमेंट कर रहे है। आइये आपको यह वीडियो  दिखाते है। 

यहां देखे वीडियो