Sunita Baby Dance video: सुनीता बेबी ने गद्दर डांस कर मचाया बवाल , वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने
Updated: May 22, 2023, 12:41 IST

Sunita Baby : हरियाणवी डांसर सपना की चौधरी तरह ही अब ऐसी ही कई डांसर क्वीन भी आज कल बहुत सुर्खियां बँटोर रही है , और लोगों के दिलों पर राज करती है । इंडस्ट्री में फिलहाल ही में सपना चौधरी के अलावा , सुनीता बेबी , गौरी नागौरी , रचना तिवारी के डांस को बहुत ही पसंद किया जा रहा है । सुनीता बेबी के इन दिनों अपने लटके - झटकों और जबरदस्त डांस की वजह से काफी सुर्खियों में भी है ।
इसी बीच सुनीता बेबी का इस बीच यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ,जिसमे सुनीता बेबी जबरदस्त ठुमके लगाती हुई दिखायी दे रही है । इनका यह कातिलाना डांस देख हर कोई इनका दीवाना है । इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है , जिस पर सुनीता बेबी के फेंस ने तरह -तरह के कमेन्ट किये ।
देखें वीडियो -