Success Story: अपनी बच्ची से दूर रहकर की UPSC की तैयारी, ममता पर सवाल उठाने वालों को SDM बनकर दिया मुहंतोड़ जवाब

 
Success Story: अपनी बच्ची से दूर रहकर की UPSC की तैयारी, ममता पर सवाल उठाने वालों को SDM बनकर दिया मुहंतोड़ जवाब

कहते हैं कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। एक न एक दिन उन्हें सफलता जरुर मिलती है। आज हम आपको ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है।

हम बात कर रहे हैं एसडीएम पूनम गौतम के बारे में। लोगों ने उन्हें खूब ताने मारे और उनकी ममता पर भी सवाल उठाए लेकिन उन्होंने बिना हार माने सफलता हासिल की।

नेगेटिव लोगों से बनाई दूरी

पूनम गौतम की पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई थी। सिविल सेवा की तैयारी करने का फैसला किया तो कुछ लोगों ने उन्हें डिमोटिवेट करने की कोशिश की। नेगेटिव लोगों ने कहा कि यूपी बोर्ड से पढ़ने वाली पूनम को सफलता नहीं मिलेगी। ऐसे में उन्होंने नेगेटिव लोगों से दूरी बनाई और बेहतर तैयारी के साथ यूपीपीसीएस का एग्जाम दिया।

इस परीक्षा में उन्हें मन मुताबिक सफलता मिली और उनके संघर्षों का फल मिल गया। वह बताती हैं कि जब वे दिल्ली में तैयारी कर रही थीं तब अपनी बच्ची की याद करके खूब रोती थीं। यह सब उन्होंने बेहतर भविष्य के लिए किया।

ऐसे बनाई सफलता के लिए स्ट्रेटजी

सबसे पहले पूनम ने अपने सिलेबस के अनुसार स्टडी मैटेरियल तैयार किया और फिर स्ट्रेटजी बनाई। उन्होंने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह अमल किया और कड़ी मेहनत की।

पूनम ने प्री, मेन्स और इंटरव्यू तीनों की तैयारी अलग तरीके से की और सेल्फ कॉन्फिडेंस हमेशा हाई रखा। सकारात्मक रवैया के साथ हुए आगे बढ़ीं। कई बार उन्हें असफलता भी मिली लेकिन उससे उन्होंने सीख ली और सफलता प्राप्त कर अपना सपना पूरा कर लिया। 

अन्य उम्मीदवारों को यह सलाह देती हैं पूनम

पूनम का कहना है कि तैयारी के दौरान सबसे पहले आप एक अच्छा माहौल बनाएं और नेगेटिव लोगों से दूरी बना लें। अगर आपको बाहर रहना पड़े तो उसके लिए भी तैयार रहें और पूरी प्लानिंग के साथ मैदान में उतरें।

कड़ी मेहनत करें और टारगेट पर फोकस रखें। इसके अलावा रणनीति बनाते समय अपनी क्षमताओं का आकलन भी कर लें। एक बार जो रणनीति बनाएं उस पर दृढ़ रहें और लगातार कड़ी मेहनत करें।