Social Media: लाल सूट, आंखो पर चश्मा, लेडी अफसर के ग्लैमर अंदाज ने ढाया कहर

 
Social Media: लाल सूट, आंखो पर चश्मा, लेडी अफसर के ग्लैमर अंदाज ने ढाया कहर
Election 2024: देशभर में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। यूपी में लोकसभा चुनाव के तहत पहले फेज में 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है। लेकिन इस वोटिंग के बीच जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है वो है ईशा अरोड़ा।

सहारनपुर की इस पोलिंग अधिकारी का ग्लैमरस अंदाज इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हर कोई ईशा की अदा पर फिदा है। सोशल मीडिया पर ईशा की तस्वीरे कहर ढा रही है। 

लाल सूट और आंखों पर काला चश्मा लगाए इशा जब मतदान प्रक्रिया को पूरी कराने निकलीं तो अन्य मतदान पदाधिकारी उनके साथ सेल्फी लेने लगे। ईशा इस लुक में किसी स्लिब्रिटी से कम नहीं लग रही है।

सभी ईशा के ग्लैमरस अंदाज के कायल हो गए। पोलिंग पार्टी के साथ बूथ पर ईवीएम लेकर रवाना होती इशा की तस्वीर और वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुए, वायरल होने लगे। लोग ईशा अरोड़ के बारे में जानने को उत्सुक दिखने लगे।

बता दें कि सोशल मीडिया पर छाई इशा अरोड़ा सहारनपुर की ही रहने वाली हैं। ईशा अरोड़ा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत हैं। उनकी ड्यूटी गंगोह विधानसभा के गांव मंहगी में लगी है। वह जब पोलिंग सामग्री लेने पहुंची तो उनके साथ अन्य मतदान पदाधिकारी भी फोटो लेते दिखे