Slow laptop: आपका Laptop पर चल रहा है स्लो तो फॉलो करें ये Tips, फर्राटेदार होंगे सभी काम
Slow laptop: अगर आपका लैपटॉप भी स्लो हो गया है तो आपके लिए काम की खबर है। अब आपको स्लो लैपटॉप से परेशान होने की जरुरत नहीं है। आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपका लैपटॉप सुपरफास्ट दौड़ने लगेगा।
कई बार लैपटॉप ज्यादा इस्तेमाल करने से आपका सिस्टम मैलवेयर से संक्रमित हो सकता हैं या फिर आपका ऑपरेटिंग सिस्टम ज्यादा पुराना हो गया है।
तो ऐसे में कई बार सिस्टम स्लो की वजह ज्यादा प्रोग्राम और टेम्परेरी फाइल भी हो सकते है। आइए, आपको कुछ टिप्स के बारे में बताते हैं ।
सिस्टम ट्रे प्रोग्राम को करें चेक
लैपटॉप के स्लो होने का मुख्य कारण आपका सिस्टम ट्रे प्रोग्राम ओपन होना भी हो सकता है। ऐसे में अपने टास्कबार के दाईं ओर ऊपर की साइड के एरो पर क्लिक करें। इसके बाद एक विंडो ओपन हो जाएगी। इसमें अगर कोई ऐसा प्रोग्राम है, जिसे चलाने की जरूरत नहीं है तो आप राइट-क्लिक कर इसे बंद कर दें।
ऑटोमेटिक चलने वाले प्रोग्राम को करें बंद
कई बार आपके सिस्टम में कई ऐसे प्रोग्राम भी होते हैं, जो बैकग्राउंड में ऑटोमैटिक चल रहे होते हैं। ऐसे में आपको टास्कबार पर राइट-क्लिक कर टास्क मैनेजर चुनकर और Ctrl-Shift-Escape बटन को दबाएं। अब स्टार्टअप टैब पर चलने वाले हर आइटम आपको दिखने लगेंगे, जिसे आप अपने अनुसार बंद कर सकते हैं।
फालतू की फाइल्स को करें डिलीट
लैपटॉप में कई फाइल्स स्टोर हो जाती हैं, जो परफॉर्मेंस पर गलत असर डाल सकती हैं। अगर सिस्टम में लार्ज फाइल्स, हाई रिजॉल्यूशन फोटोज और वीडियो सेव करते हैं तो फाइल्स डिलीट करने के बाद रिसाइकिल बिन से भी खाली कर दें। कई बार ऐसी फाइल्स भी स्लो होने का कारण बनती हैं।
एक्सटर्नल डिवाइस करें डिस्कनेक्ट
अगर आपका लैपटॉप ज्यादा स्लो चल रहा हैं तो ऐसे में आपको सभी एक्सटर्नल डिवाइस, जैसे यूएसबी ड्राइव, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क जैसी चीजों को डिस्कनेक्ट कर देना चाहिए। इसके बाद बिना किसी एक्सटर्नल डिवाइस के लैपटॉप को बूट करें।