Shubhangi Atre: 'अंगूरी भाभी' शादी के 19 साल बाद पति से हुईं अलग! बड़ी वजह आ रही सामने

Shubhangi Atre: ' भाबीजी घर पर हैं ' शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। भाबीजी घर पर हैं शो की फेम शुभांगी अत्रे को तो आप सभी जानते ही होंगे। वह किसी परिचय की मोहताज नहीं है। बता दें कि एक्ट्रेस 19 साल बाद अपने पति से अलग होने जा रही है। यह जानकारी उन्होंने टेली चक्कर के ऑफिशियल इंस्टा पेज पर शेयर की।
उनकी इस पोस्ट पर फैंस अनेक तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, 'आजकल यह फैशन बन गया है। तो एक अन्य ने लिखा है, 'ये शॉकिंग है'।
तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है, 'ऐसा क्या हो गया। शुभांगी मैम आप मेरी फेवरेट हैं' बता दें, शुभांगी और पियूष की लव मैरिज हुई थी। घरवालों से छुपकर दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज की थी।
बता दें कि शुभांगी अत्रे के पति पियूष पूरी एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं। एक्ट्रेस के मुताबिक, पियूष उनके पड़ोसी थे। दोनों एडल्ट थे, लेकिन फिर भी उन्हें लगता था कि उनके घरवाले इस शादी के लिए नहीं मानेंगे। लेकिन फिर इन्होने शादी कर ली थी। कपल की एक प्यारी सी बेटी भी हैं।