Sapna Dance Video: सपना चौधरी का नया डांस वीडियो हुआ वायरल, ठुमके देख थिरकने लगे लोग
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी की लाइव परफॉर्मेंस देखिए, वो भी खासकर उनके खुद के गानों पर। इस दौरान सपना के चेहरे पर इतने भाव रहते हैं कि आंखें सबको समेटते-समेटते थक जाता है। सपना चौधरी का एक ऐसा ही डांस वीडियो है 'बलम' गाने पर, जिसमें उनकी खूबसूरती, उनका अंदाज दिल लूट ले जाती है।
'देसी गीत' यूट्यूब चैनल ने सपना के इस डांस वीडियो को बीते साल जनवरी महीने में रिलीज किया था। तब से लेकर अब तक 14 महीनों में इस वीडियो को 3.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। 'बलम' गाने की शुरुआत होते ही हल्के नीले रंग के सलवार सूट में सजी सपना स्टेज पर थिरकने लगती हैं। उनके चेहरे के भाव पल-पल बदलने लगते हैं।
वह मटक-मटककर इस गाने पर अपनी परफॉर्मेंस देती हैं। तभी एक मौका ऐसा भी आता है, जब गीत के बोल के भाव को जाहिर करने के लिए वह स्टेज पर नीचे बैठ जाती हैं और अपना सिर पकड़ लेती हैं।
रागिनी कलाकारों की टीम का हिस्सा बनकर हरियाणा और आसपास के राज्यों में रागिनी करती थीं। इसके बाद सपना ने स्टेज डांस करना शुरू किया। 'मोर म्यूजिक कम्पनी' से रिलीज हुए हरयाणवी गाने 'सॉलिड बॉडी रै' पर सपना का डांस वीडियो बहुत हिट हुआ, जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ने लगी।