Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने जलेबी की तरह घुमाई कमर, लचक देख छूट गए दर्शकों के पसीने, देखें वीडियो
Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी सेलेब्स से कम नहीं है। सपना चौधरी के लटके-झटके देख लाखों की भीड़ बेकाबू हो जाती है। इन दिनों सपना चौधरी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है।
यूट्यूब पर 'टशन हरियाणवी' चैनल ने बीते साल 2023 में यह वीडियो शेयर किया था। खबर लिखे जाने तक सपना के इस डांस वीडियो को 58 हजार से अधिक बार देखा गया है। वह इसमें तनु खरखोड़ा और मनु खरखोड़ा के मशहूर गाने 'मिस इंडिया' पर ठुमके लगा रही हैं।
सपना चौधरी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह स्टेज पर सिर्फ फुर्ती से डांस ही नहीं करती हैं, बल्कि गीत के बोल को समझते हुए अपने चेहरे का भाव भी बदलती हैं। अब इसी वीडियो को ले लीजिए, टीएम खरखोड़ा के लिखे गीत के शुरआती बोल हैं, 'तेरा एटिट्यूड छोरी मन्ने कर देगा म्यूट, मन्ने चाहिए बस तू, मैं ना बदलूंगा रूट...' सपना इस गाने पर अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत भी ऐसे ही एटिट्यूड से करती हैं।
आसमानी नीले रंग के सूट में सपना स्टेज पर गाने की शुरुआत होते ही आंखें मूंद लेती हैं। एक कशिश के साथ वह अपने होंठ को घुमाती हैं और चेहरे पर ऐसे भाव लेकर आती हैं कि दर्शकों का शोर गूंजने लगता है। व्रज बंधू के संगीत पर झूमती सपना का यह डांस वीडियो आपको कैसा लगा, हमें जरूर बताइएगा।