Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने स्टेज पर चढ़ किए ऐसे इशारे, पानी-पानी हुए दर्शक

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के करोड़ों चाहने वाले हैं। सपना की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग बेकरार रहते हैं। इंटरनेट सपना चौधरी के पुराने डांस वीडियो भी वायरल होते रहते हैं।
 
Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने स्टेज पर चढ़ किए ऐसे इशारे, पानी-पानी हुए दर्शक

Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के करोड़ों चाहने वाले हैं। सपना की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग बेकरार रहते हैं। इंटरनेट सपना चौधरी के पुराने डांस वीडियो भी वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा

यूट्यूब पर 'त्र‍िमूर्ति कैसेट्स' ने सपना का एक ऐसा ही वीडियो 2018 में शेयर किया था। जिसमें वह 'पानी पानी' गाने पर परफॉर्म कर रही हैं। बीते 6 साल में सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को 7.2 म‍िल‍ियन से अध‍िक बार देखा जा चुका है। हालांकि, सपना यहां भी स्‍टेज पर हैं, लेकिन यह अलग है। अलग इसलिए कि उनके और दर्शकों के बीच की दूरी कम है। बच्‍चे, बूढ़े और जवान सभी सपना को एकटक निहार रहे हैं।



सपना चौधरी इसमें जिस स्‍टेज पर खड़े होकर परफॉर्म कर रही हैं, उसके पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह हरियाणा के झज्‍जर में ड‍ीघल का है। सपना वहां गौशाला की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंची हैं। वह जाजी किंग और सीनम कैथलिक के गाने 'पानी पानी' पर परफॉर्म कर रही हैं। इस गाने के बोल आकाश जांगड़ा ने लिखे हैं, जबकि इसका म्‍यूजिक टीआर और जीआर म्‍यूजिक ने तैयार किया है।

इस वीडियो में वैसे तो शुरुआत से ही सपना छाई हुई हैं, लेकिन जब वह दर्शकों से इशारों में बात करने लगती हैं। पहले इतारती हैं और फिर फ्लाइंग किस देती हैं तो जैसे मााहौल ही बदल जाता है।