Remove blackness of lips: सिगरेट पीने से आपके होंठ हो गये है काले, अपनाएं ये घरेलू टिप्स

 
Remove blackness of lips: सिगरेट पीने से आपके होंठ हो गये है काले, अपनाएं ये घरेलू टिप्स

Remove blackness of lips: अगर आप सिगरेट पीते हो और आपके होंठ काले हो गए हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स के बारे में बताते हैं जिनके प्रयोग से आप अपने होंठों के कालेपन को हटा सकते हैं। इन उपायों को हर रोज फॉलो करने से आपके होंठ पहले की ही तरह मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे। आपको बता दें की डॉक्टरों की लाख चेतावनी के बावजूद भारत में सिगरेट पीने वालों की 

संख्या में कोई कमी नहीं आई है। सिगरेट पीने से सीधे ना सिर्फ आपके फेफड़ों पर इसका बुरा असर होता है बल्कि कुछ ही समय में इससे होंठ भी काले होने लगते हैं। ऐसे में चेहरा काफी अजीब लगने 

लगता है। होंठ वैसे भी शरीर का काफी नाजुक अंग होते हैं, जिसके चलते इसकी केयर के लिए बेहद ध्यान देने की जरूरत होती है। चेहरे की सुंदरता में भी होंठों का भी काफी अहम रोल होता है।

ऐसे में अगर सिगरेट पीने की वजह से आपके भी होंठों का रंग काला हो गया है तो ये खबर आपके लिए ही है। इस खबर में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप होंठो के 

कालेपन को हटा सकते हैं। इन उपायों को हर रोज फॉलो करने से आपके होंठ पहले की ही तरह मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे।

गुलाब जल का इस्तेमाल

अगर आप अपने होंठों की डेड स्कीन हटाना चाहते हैं तो गुलाब जल आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। इसका इस्तेमाल करने के लिए कॉटन बॉल में गुलाब जल और ग्लिसरीन को लेकर होंठो पर अच्छे से रब करें। अगर ऐसा हर रोज सोने से पहले करेंगे तो कुछ ही दिनों में आपके होंठ गुलाबी और मुलायम हो जाएंगे। 

कॉफी से करें स्क्रब

डेड स्किन हटाने के लिए कॉफी की मदद से होठों को हल्के हाथ से स्क्रब करें। ये एक बेहतर घरेलू  स्क्रबर है। कॉफी पाउडर को मलाई के साथ मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इसे हल्के हाथों से होंठों पर रगड़ें। कुछ देर बाद इसे साफ करते हुए होंठों पर लिप बाम लगा लें

ग्रीन टी से करें मालिश 

होंठो के कालेपन को हटाने के लिए ग्रीन टी एक बेहतर उपाए है। इसके लिए सबसे पहले एक कप गर्म पानी में ग्रीन टी के बैग को उबाल लें। अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिक्चर से धीरे-धीरे होंठों पर मालिश करें और कुछ देर बाद इसे साफ तौलिए से पोंछ दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। 

एलोवेरा जेल का प्रयोग

एलोवेरा जेल के तो वैसे भी कई ऐसे फायदे हैं, जिनकी मदद स चेहरा ग्लो करने लगता है। इसके लिए सबसे पहले एलोवेरा पल्प लें और इसे अपने होंठों पर लगाएं। अगर आप दिन में दो से तीन बार ऐसा करेंगे तो इससे जल्दी फायदा मिलेगा।