Relationship Tips: इस वजह टूटती है Love Marriage, इसके पीछे की ये है बड़ी वजह, जानिए

आज के जमाने में लव मैरिज (Love Marriage) का ट्रेंड बहुत ज्यादा चल गया है। लड़के-लड़कियां परिवार वालों की बातों को ना मानते हुए खुद की मर्ज़ी से शादी रचा लेते हैं।
 

Relationship Tips: आज के जमाने में लव मैरिज (Love Marriage) का ट्रेंड बहुत ज्यादा चल गया है। लड़के-लड़कियां परिवार वालों की बातों को ना मानते हुए खुद की मर्ज़ी से शादी रचा लेते हैं।

वहीं दूसरी तरफ लव मैरिज करने के बावजूद भी रिश्ते में सबसे ज्यादा परेशानियां आती है और कुछ दिनों में ही ब्रेकअप भी हो जाते है। ऐसे रिश्तों में तलाक के मामले ज्यादा आने लगे है। आइये आज हम आपको इसके पीछे की बड़ी वजह बताते है। 

1. गुम हो जाता है प्यार

पहले पहले प्यार का जोश रहता है तो शादी कर लेते हैं लेकिन बाद में जिंदगी की सच्चाईयों का सामना करते करते बहुत कुछ समझ आता है और रिश्ता खाई में जाकर गिरता है. प्यार कहीं गुम सा हो जाता है 

3 . एक दूसरे से ज्यादा उम्मीदें रखना 

लव मैरिज में एक दूसरे से ज्यादा उम्मीदें होने लग जाती है. पार्टनर एक दूसरे से ज्यादा उम्मीदें पालने लगते हैं ऐसे में अगर किसी मौके पर कोई भी एक दूसरे का साथ नहीं दे पाता है या फिर उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर पाता है तो रिश्ता डगमगाने लगता है 

2. माता-पिता 

लव मैरिज में माता-पिता का साथ कम मिल पाता है. क्योंकि लड़का और लड़की अपनी मर्जी से शादी करते हैं तो जिम्मेदारी भी उनकी ही होती है. कई बार माता पिता के खिलाफ करते हैं और कई बार उनकी रजामंदी होती है लेकिन थोड़ी होती है. ऐसे में कोई परिस्थिति आने पर माता-पिता उनका साथ नहीं देते या फिर पूरी तरह से उनका समर्थन नहीं कर पाते हैं