Relationship Tips: पार्टनर के साथ इस टॉपिक पर खुलकर करें बात, रिलेशनशिप होगा मजबूत

 
Relationship Tips: पार्टनर के साथ इस टॉपिक पर खुलकर करें बात, रिलेशनशिप होगा मजबूत

Relationship Tips: रिलेशनशिप मं फिजिल इंजीमेसी बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह आपके रिलेशनशिप को मजबूत बनाए रखती है। लेकिन कपल्स इस टॉपिक पर बात करने में हिचकिचाते हैं। लेकिन इसपर खुलकर बात करना बहुत जरुरी है। इससे रिलेशनशिप में बोरियत नहीं होती। 

आजकल ज्यादातर कपल्स के बीच फिजिकल कंपैटिबिलिटी की कमी है, जो उनके रिश्ता पर भी असर डाल रहा है। वो साथ रह तो रहे हैं, लेकिन फिजिकल तौर पर संतुष्ट नहीं हैं। इसे लेकर जब डायरेक्टली बातचीत नहीं होती, तो कभी न कभी लड़ाई-झगड़े के दौरान ऐसी बातें निकल जाती है और इससे पार्टनर कई तरह की कुंठाओं का शिकार होने लगता है। 

वैसे कुछ टिप्स की मदद से आप फिजिकल कंपैटिबिलिटी को बना सकते हैं बेहतर।

बातचीत करें
बातचीत हर समस्या का समाधान है। जिस तरह नॉर्मल मैटर पर आप बातचीत करते हैं, वैसे ही आप इंटीमेसी को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं। पार्टनर से उसकी जरूरतों और इच्छाओं के बारे में डायरेक्टली पूछ सकते हैं। यकीन मानिए इससे आपसी कनेक्शन बहुत बेहतर होता है। 

स्पर्श की भाषा समझें
पार्टनर के साथ कनेक्शन को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए सिर्फ बेड पर ही साथ देना काफी नहीं, बल्कि और भी कई तरीकों से आप उनके करीब आ सकते हैं। टच थेरेपी एक ऐसी चीज है, जो इमोशनल कनेक्शन बिल्डअप करने का काम करती है। पार्टनर को प्यार से गले गलना, हाथों में हाथ डालकर चलना, मसाज देना....ये सारी ऐसी चीजें हैं, जो एक-दूसरे को और करीब लाने का काम करती हैं। ये सेक्सुअल लाइफ को भी बेहतर बनाती हैं।

नए-नए एक्सपेरिमेंट करें
इंटीमेट के पलों को खास बनाने के लिए साथ मिलकर नए- नए एक्सपेरिमेंट करें। इससे पार्टनर के और करीब आने और उससे समझने का मौका मिलता है। साथ ही ये चीज रिश्ते में बोरियत को भी नहीं आने देती। फोरप्ले, इंटीमेसी के दौरान तरह-तरह के गेम को कर सकते हैं ट्राई।