RC Upadhyay Dance: आरसी उपाध्याय ने अपने ठुमको से हिला डाला स्टेज, लटके- झटके देख पूरा गांव हो गया दीवाना
Aug 23, 2024, 13:16 IST
RC Upadhyay Dance: हरियाणवी डांसर्स की जब भी बात आती है तो सबसे पहला नाम सपना चौधरी का आता है। मगर अब हरियाणा में एक से बढ़कर एक डांसर्स आ चुकी है। जो डांस के मामले में सपना को भी टक्कर देती हुई नजर आ रही है। इनमें एक नाम आरसी उपाध्याय का भी है। स्टेज पर आरसी अपने धमाकेदार डांस से दर्शकों का दिल जीत लेती है। इन दिनों आरसी का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। RC Dance offical' नाम के चैनल ने आरसी उपाध्याय का यह डांस वीडियो 5 साल पहले शेयर किया है। इसमें वह हरियाणवी गाने 'तागड़ी'पर परफॉर्म कर रही हैं।
हल्के पीले रंग के टाइट सूट में आरसी कहर ढा रही है। उनकी खूबसूरती और ठुमकों को देखकर वहां मौजूद दर्शक दीवाने हुए जा रहे हैं। आरसी चौधरी का ये धमाकेदार डांस देख हर कोई उनपर फिदा हो गया। स्टेज पर उनका कातिलाना अंदाज देखने लायक है।