Primebook 4G Laptop:मार्केट में जल्द दस्तक देगा ये बेहतरीन लैपटॉप, बच्चों के लिए है कुछ खास, जाने आप भी

 
Primebook 4G Laptop:मार्केट में जल्द दस्तक देगा ये बेहतरीन लैपटॉप, बच्चों के लिए है कुछ खास, जाने आप भी

अगर आप स्टूडेंट हैं या कोई छोटा-मोटा बिजनेस करते हैं और आपको सस्ते लैपटॉप की जरूरत है तो अब आप 20,000 रुपये से कम कीमत में लैपटॉप खरीद सकते हैं। प्राइमबुक लैपटॉप बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने जा रहा है। जिसकी कीमत 16 हजार रुपये से कम हो सकती है।

अगर आप रोजमर्रा के काम के लिए ऐसा लैपटॉप लेने की योजना बना रहे हैं। जिसमें अच्छे फीचर्स हों और कीमत भी सस्ती हो, तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारत अब सबसे सस्ते लैपटॉप बनाने वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है। जी हां, भारत का सबसे सस्ता लैपटॉप प्राइमबुक लैपटॉप कुछ ही दिनों में लॉन्च हो जाएगा। इसकी कीमत 20 हजार रुपए से कम रखी गई है।

प्राइमबुक लैपटॉप छात्र और दिन-प्रतिदिन के सामान्य काम के लिए एक आदर्श उपकरण है। यह एक 4जी लैपटॉप है और इसे मशहूर रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में शोकेस किया गया था। शार्क टैंक से ही प्राइमबुक लैपटॉप बनाने के लिए फंडिंग मिली थी। प्राइमबुक के आने के बाद जियो के सस्ते लैपटॉप जियोबुक को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

आपको बता दें कि लेंसकार्ट के 
CEO पीयूष बंसल और बोट कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता ने प्राइम बुक लैपटॉप के लिए 75 लाख रुपये का निवेश किया था। प्राइमबुक 11 मार्च को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होगी। इसे खासतौर पर उन स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है जिनका बजट कम है। लीक्स की मानें तो प्राइमबुक को 16,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।