Preity Zinta : कान्स में चमचमाती साड़ी पहनकर Preity Zinta ने बिखेरा जलवा, 'डिंपल गर्ल' की Photos देख हो जाएंगे दीवाने
Preity Zinta : 90 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से करोड़ों फैंस का दिल जिता। हालांकि कुछ समय पहले ही प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड से दूरी बना ली है। लेकिन अब 'लाहौर 1947' से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने वाली है। हाल ही में डिंपल गर्ल का लुक इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
प्रीति जिंटा का कान्स से दूसरा लुक वायरल
प्रीति जिंटा (Preity Zinta Cannes) का कान्स फिल्म फेस्टिवल से दूसरा लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इंस्टैंट बॉलीवुड ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर प्रीति जिंटा के कान्स लुक की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में प्रीति जिंटा ने कटस्लीव ब्लाउज के साथ हल्के गुलाबी रंग की सीक्वन साड़ी पहने स्टाइल के साथ रेड कार्पेट पर पोज करती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने डिजाइनर साड़ी के साथ पिंक कलर के लॉन्ग ईयरिंग्स कैरी किए हैं.
बेहद खूबसूरत लगीं प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा (Preity Zinta Photos) ने सॉफ्ट मेकअप और लाइट पिंक शेड लिपस्टिक के साथ अपना लुक पूरा किया था. एक्ट्रेस ने बालों को एक साइड पार्टिशन करके वेवी लुक में ओपन छोड़ा था. प्रीति जिंटा के कान्स 2024 से वायरल हुए स्टाइलिश और देसी अवतार ने फैंस को तारीफों के पुल बांधने पर मजबूर कर दिया है.
प्रीति जिंटा की कान्स लुक वाली साड़ी की कीमत
प्रीति जिंटा (Preity Zinta Instagram) ने कान्स 2024 के रेड कार्पेट इवेंट के लिए फेमस डिजाइनर सीमा गुजराल की डिजाइन साड़ी कैरी की है. डिजाइनर सीमा गुजराल की वेबसाइट के मुताबिक, प्रीति के कान्स लुक वाली पिंक सीक्वन जॉर्जट साड़ी की कीमत 1 लाख 18 हजार रुपए है.