Pregnancy tips: प्रेंगनेंसी में ये महिलाएं भूलकर भी न करें इंडियन टॉयलेट का इस्तेमाल, वरना हो जाएगा नुकसान

गर्भवती महिलाओं के शरीर पर कई तरह के बदलाव नजर आते हैं। प्रेगनेंसी में जैसे- जैसे पेट का आकार बढ़ने लगता है तो कई महिलाओं  को उठने-बैठने तक में परेशानी आती है। 
 
Pregnancy tips: प्रेंगनेंसी में ये महिलाएं भूलकर भी न करें  इंडियन टॉयलेट का इस्तेमाल, वरना हो जाएगा नुकसान

Pregnancy tips: गर्भवती महिलाओं के शरीर पर कई तरह के बदलाव नजर आते हैं। प्रेगनेंसी में जैसे- जैसे पेट का आकार बढ़ने लगता है तो कई महिलाओं  को उठने-बैठने तक में परेशानी आती है। ऐसे में महिलाओं को टॉयलेट इस्तेमाल करने में भी दिक्कत आती है। ज्यादतर घरों में इंडियन टॉयलेट ही इस्‍तेमाल किया जाता है लेकिन कई घरों में वेस्‍टर्न टॉयलेट भी होता है। प्रेगनेंट होने पर महिलाओं के मन में यह सवाल जरूर आता है कि उन्‍हें इंडियन टॉयलेट का इस्‍तेमाल करना चाहिए या फिर वेस्‍टर्न का। 

ऐसे में आज आपको बताएंगे की प्रेंगनेंसी में किन महिलाओं को इंडियन टॉयलेट इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इस पर डॉक्टरों का कहना है कि अगर आपकी प्रेग्‍नेंसी नॉर्मल है और आपको कोई कॉम्पिलकेशन नहीं है, तो आप इंडियन टॉयलेट का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इंडियन टॉयलेट यूज करने से संक्रमण होने का खतरा कम रहता है क्‍योंकि इसमें आपकी बॉडी पॉट सीट के संपर्क में नहीं आती है। इंडियन टॉयलेट में आप स्‍क्‍वैट पोजीशन में बैठती हैं। जिससे आापके पेल्विक हिस्‍से पर प्रेशर पड़ता है और इससे नॉर्मल डिलीवरी होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। 


लेकिन अगर आपकी प्रेग्‍नेंसी में कोई कॉम्प्लिकेशन है या आपकी हाई रिस्‍क प्रेग्‍नेंसी है, तो आपको इंडियन टॉयलेट का इस्‍तेमाल करने से बचना चाहिए। आपके लिए वेस्‍टर्न टॉयलेट ही सही है। हालांकि, कुछ एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपको आपकी डॉक्‍टर ने इंडियन टॉयलेट के इस्‍तेमाल से मना किया है या आपको सर्विकल इनसफिशिएंसी या प्रीटर्म लेबर का खतरा है, तो आपको प्रेग्‍नेंसी के दौरान इंडियन टॉयलेट का यूज नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही अगर आपका पहले कभी मिसकैरेज हो गया था या प्रीमैच्‍योर डिलीवरी हो चुकी है, तो आपको इंडियन टॉयलेट का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए।