ध्यान दें ! 31 मार्च तक तुरंत कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

 मार्च का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सरकार ने कुछ कामों के लिए डेडलाइन जारी की है। उन कामों को समय से पूरा करना आपके लिए बेहद जरूरी है।

 
Important Things Till March 31

Important Things Till March 31: मार्च का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सरकार ने कुछ कामों के लिए डेडलाइन जारी की है। उन कामों को समय से पूरा करना आपके लिए बेहद जरूरी है।

अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें मार्च का महीना आर्थिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होता है। यह वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना है। 

ऐसे में वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले ही आपको कई काम निपटाने होंगे। आइए जानते हैं कि सरकार ने किन कामों के लिए डेडलाइन जारी की है।

अगर आपने अभी तक पैन-आधार लिंक, पीएम वय वंदना योजना, टैक्स प्लानिंग जैसे कई जरूरी काम नहीं किए हैं तो समय रहते उन्हें जरूर निपटा लें। 

नहीं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। बता दें कि 31 मार्च 2023 को जिन वित्तीय कार्यों की समय सीमा समाप्त हो रही है।

इन 5 कामों को 31 मार्च से पहले समय से पूरा कर लें

पैन और आधार कार्ड को कराए लिंक

अगर आपने अभी तक पैन और आधार कार्ड को लिंक नहीं कराया है तो 31 मार्च से पहले करा लें। नहीं तो 1 अप्रैल से आपका पैन किसी काम का नहीं रहेगा। 

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल पर लगेगा जुर्माना 

इसके बाद आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे। 1 अप्रैल से इस काम को करने के लिए आपको 10 हजार रुपए जुर्माना देना होगा।

पीएम वय वंदना योजना करें निवेश  

अगर कोई वरिष्ठ नागरिक पीएम वय वंदना योजना में निवेश करना चाहता है तो वह 31 मार्च 2023 तक ही कर सकता है। 

सरकार ने इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए किसी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। ऐसे में आप इसमें मार्च तक ही निवेश कर सकते हैं।

अगर आपने अभी तक टैक्स प्लानिंग नहीं की है तो यह आपके लिए आखिरी मौका है। अगर आप पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, ईएलएसएस आदि के जरिए वित्त वर्ष 2022-23 के लिए टैक्स छूट पाना चाहते हैं तो 31 मार्च के भीतर इस योजना में निवेश करें।

एलआईसी पॉलिसी पर टैक्स छूट

अगर आप ज्यादा प्रीमियम वाली एलआईसी पॉलिसी पर टैक्स छूट पाना चाहते हैं तो यह छूट आपको 31 मार्च 2023 तक खरीदी गई पॉलिसी पर ही मिल सकती है। लोगों को इस छूट का फायदा 1 अप्रैल से नहीं मिलेगा।

म्यूचुअल फंड में नॉमिनेशन

अगर आपने अभी तक म्यूचुअल फंड में नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो यह काम जल्द से जल्द कर लें। सभी फंड हाउस ने इसके लिए 31 मार्च की डेडलाइन तय की है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका म्यूच्यूअल फंड अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा।

 यदि आप सोना खरीदने की प्लानिंग में हैं तो जान लें कि एक अप्रैल से इसमें बदलाव होने जा रहा है। 31 मार्च, 2023 के बाद, हॉलमार्क के रूप में चार अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) वाले आभूषणों को नहीं बेचा जा सकेगा। 

एक अप्रैल 2023 से सिर्फ छह डिजिट वाले हॉलमार्क साइन वाली ज्वैलरी ही बिक पाएगी। उपभोक्ता मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला 4 और 6 डिजिट हॉलमार्किंग की कंफ्यूजन को लेकर लिया है।

गैस के दाम में बदलाव 

हर महीने की पहली तारीख को गैस के दामों में बदलाव होता है। हालांकि फरवरी में गैस के दामों में बदलाव नहीं हुआ था। लेकिन इस महीने यानी मार्च में LPG गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा हुआ था। 

एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 50 रुपये तक बढ़ गई हैं। घरेलू गैस सिलिंडर 50 रुपये और कमर्शियल सिलिंडर की कीमत में 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। पिछले दो सालों में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 284 रुपये तक बढ़ चुकी है।