उफ ये गर्मी, इस शहर के लोगों ने कर डाली बीयर की रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी
आपको बता दें कि एक रिपोर्ट से पता चला है कि कर्नाटक भर में करीबन रिकॉर्ड हाई तापमान के बीच बीयर की सेल नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। बता करें कि पिछले 15 दिनों कीं, इस प्रदेश में तो बीयर के 23.5 लाख कार्टन बक्से बेचे गए।
बता दें कि बेंगलुरु में बढ़ती गर्मी के कारण बीयर की बिक्री काफी तेजी से बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्साइज डिपार्टमेंट ने बताया कि सेल में बढ़ोतरी के लिए कर्नाटक में बढ़ते तापमान को जिम्मेदार ठहराया।
बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने इस माह के पहले सप्ताह में बताया गया था कि इस गर्मी में मध्य, उत्तरी मैदानी इलाकों और दक्षिणी भारत के कई एरिया में लू के दिनों की लंबी संख्या देखी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्साइज डिपार्टमेंट से प्राप्त आंकड़ों से पता चलता है कि कर्नाटक ने अप्रैल 2023 के सारे माह में दर्ज की गई कुल बिक्री का 61 प्रतिशत पहले ही हासिल कर लिया है।
एक्साइज डिपार्टमेंट के मुताबिक पिछले अप्रैल में 38.6 लाख पेटी बीयर की बिक्री हुई थी, जबकि इस वर्ष माह के पहले दो हफ्तों में 23.5 लाख पेटी बीयर बिक चुकी है।