मेरी कहानी- पड़ोस की आंटी ने जवान लड़के के साथ बनाए संबंध, पति नहीं कर पाता था संतुष्ट

 
मेरी कहानी- पड़ोस की आंटी ने जवान लड़के के साथ बनाए संबंध, पति नहीं कर पाता था संतुष्ट

Love With Aunty: मैं 37 साल की शुदीशुदा महिला हूं। मेरी शादी हुए 16 साल हो चुके हैं।  लेकिन मेरी समस्या ये है कि मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिल्कुल भी खुश नहीं हूं। मुझे इस तरह के रिश्ते में घूटन महसूस  हो रही है।  

दरअसल, मेरे पति एक अच्छे आदमी तो हैं, लेकिन वह कभी भी एक अच्छा पार्टनर नहीं बन पाए। वो मेरी भावनात्मक जरूरतों को नहीं समझते हैं। मेरे पति को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मैं उनके लिए क्या महसूस करती हूं और यही सबसे बड़ी समस्या है।  मैं केवल एक प्रेमविहीन विवाह को निभा रही हूं। 

Also Read - हरियाणा के पू्र्व उप मुख्यमंत्री का CM सैनी को चैलेंज, शायराना अंदाज में कह दी बड़ी बात

मेरी कहानी- पड़ोस की आंटी ने जवान लड़के के साथ बनाए संबंध, पति नहीं कर पाता था संतुष्ट33

अपनी जरूरत पूरा करने के लिए आते हैं पास

हालांकि, मुझे इस बात से परेशानी नहीं है कि मेरे पति मुझसे कम बात करते हैं। लेकिन जिस बात से मुझे सबसे ज्यादा दुख होता है वो यह कि वो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मेरा इस्तेमाल करते हैं। 

ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी उन्हें इच्छाएं होती हैं, तो वो केवल तभी मेरे पास आते हैं। वरना मेरे लिए कोई जगह नहीं है। ऐसा मैं यूं ही नहीं कह रही हूं बल्कि हाल ही में ऐसे बहुत सारे घटनाक्रम हुए हैं, जहां मेरे पति ने मेरा इस्तेमाल करने के बाद मुझे पूरी तरह अकेला छोड़ दिया।

Also Read - हरियाणा के पू्र्व उप मुख्यमंत्री का CM सैनी को चैलेंज, शायराना अंदाज में कह दी बड़ी बात

मेरी कहानी- पड़ोस की आंटी ने जवान लड़के के साथ बनाए संबंध, पति नहीं कर पाता था संतुष्ट 66

जब उसने दिल की बात बताई

हमारी पड़ोस में एक लड़का रहता है। उसने यही किराए पर एक फ्लैट ले रखा है। वो लड़का मुझे अच्छा लगा तो मैंने उसे एक दिन बोल दिया कि अगर किसी चीज की जरूरत हो तो तुम मांग लिया करो। 

इसके बाद से वो अक्सर हमारे घर आने जाने लगा।  उसके साथ मेरे लगाव ज्यादा हो गया। हम दोनों आपस में सारी बातें शेयर करने लगे। वो मेरे साथ रोमंटिक बातें भी करने लगा। यहां तक की उसने मुझे प्रपोज भी किया लेकिन मैंने उसका कोई जवाब नहीं दिया।  

Also Read - हरियाणा के पू्र्व उप मुख्यमंत्री का CM सैनी को चैलेंज, शायराना अंदाज में कह दी बड़ी बात

 Love With Aunty: मैं 37 साल की शुदीशुदा महिला हूं। मेरी शादी हुए 16 साल हो चुके हैं।  लेकिन मेरी समस्या ये है कि मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिल्कुल भी खुश नहीं हूं। मुझे इस तरह के रिश्ते में घूट

एक दिन उसने वो हमारे घर आया। मैंने उससे पूछा कि क्या कोई काम था तो उसने कहा कि नहीं मैं वैसे ही आया हूं । मैंने उससे बैठने को कहा और चाय के लिए पूछा और मैं चाय बनाने के लिए किचन में चली गई। 

मैं चाय बना ही रही थी कि वो पीछे से आया और मुझे कमर से पकड़ लिया और बोला कि मैंने अपनी फिलिंग्स आपको बताई थी आपने उसका कोई जवाब नहीं दिया। मैंने भी उसे कहा कि मैं तुम्हे पसंद करती हूं। फिर वो मुझे मेरे बैडरूम में ले गया और हम दोनों ने संबंध बनाए। 

अब मैं उससे बहुत प्यार करती हूं और वो भी मुझे बहुत चाहता है। वह न केवल मेरी भावनात्मक जरूरतों को समझता है बल्कि जब मैं उसके साथ होती हूं, तो काफी खुश भी रहती हूं। हम एक-दूसरे के साथ रहना चाहता हैं। 

लेकिन मैं जिस स्थिति में हूं, उसे देखते हुए हम दोनों का एक-दूसरे से शादी करना असंभव है। यही नहीं, हम दोनों ही अलग-अलग पृष्ठभूमि से आते हैं, जिसकी वजह से भी ये रिश्ता नहीं बन सकता। मैं उसके साथ जिंदगी बिताना चाहती हूं, लेकिन पति और समाज की बातें मुझे डरा रही हैं।