UPSC के पेपर में लेट पहुंचने पर बेटी को नहीं मिली एंट्री तो मां हुई बेहोश, फूट- फूटकर रोने लगे पिता, देखें VIDEO

UPSC Aspirant Viral Video:  सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की की एक लड़की के पिता फूट- फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे है और उसकी मां जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है। लेकिन इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

 
UPSC के पेपर में लेट पहुंचने पर बेटी को नहीं मिली एंट्री तो मां हुई बेहोश, फूट- फूटकर रोने लगे पिता, देखें VIDEO

UPSC के पेपर में लेट पहुंचने पर बेटी को नहीं मिली एंट्री तो मां हुई बेहोश, फूट- फूटकर रोने लगे पिता, देखें VIDEO

UPSC Aspirant Viral Video:  सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की की एक लड़की के पिता फूट- फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे है और उसकी मां जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है। लेकिन इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।


दरअसल रविवार को UPSC की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। तमाम परीक्षा केंद्रों पर लाखों कैंडिडेट्स परीक्षा देने पहुंचे। लेकिन गुरुग्राम में UPSC परीक्षा केंद्र पर एक युवती को देर से आने पर एंट्री नहीं मिली। जिसके बाद लड़की की मां बेहोश हो गई और पिता रोने लगे।


https://twitter.com/i/status/1802380621274136598

वायरल हो रहे इस वीडियो में छात्रा अपने पिता को समझाते हुए कह रही है- पापा! पानी पियो। क्यों ऐसे कर रहे हो? पापा, हम अगली बार दे देंगे। कुछ ऐसी बात नहीं है। पिता अपनी बेटी की एक साल की मेहनत बर्बाद होने का दुःख जताते हुए कहते हैं- एक साल गया बाबू हमारा।

बेटी पिता को समझाते हुए कहती है- कोई बात नहीं! ना उमर निकली जा रही। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। बेटी की एक साल की मेहनत बर्बाद होने का दुख माता- पिता के चेहरे पर साफ झलक रहा है। 

वायरल वीडियो, यूपीएससी, गुरुग्राम, चौपाल टीवी, viral video, Chopal tv news, UPSC Candidate, Girl Video Viral, UPSC, Gurugram Video, Haryana, UPSC Aspirant Viral Video