नौकरी छोड़ स्कूल बस में रहने लगी करोड़पति महिला, आमदनी भी हुई दोगुनी, जानें कैसे

 
नौकरी छोड़ स्कूल बस में रहने लगी करोड़पति महिला, आमदनी भी हुई दोगुनी, जानें कैसे 

पैसा कमाना कोई आसान काम नहीं है. लोग कड़ी मेहनत करते हैं ताकि उनकी सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सके। वहीं कारोबारी दिन-रात अपने कारोबार को बढ़ाने पर जोर देते हैं, ताकि वे ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकें। बिजनेस सफल होगा या नहीं, यह कहना मुश्किल है। लेकिन बेहतर शिक्षा से अच्छी नौकरी जरूर हासिल की जा सकती है।

   ऐसे में ज्यादातर लोग नौकरी के लिए अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने की कोशिश करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ऑफिस की नौकरी से परेशान हो जाते हैं। ऐसे में वे गलत फैसला ले लेते हैं. लेकिन कुछ लोगों के लिए ऐसा करना फायदेमंद साबित होता नजर आ रहा है. हम ऐसी ही एक महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो जोखिम उठाती है। महिला का नाम एलिस एवरडीन है, जो अमेरिका के ऑस्टिन में काम करती थी।

32 साल की एलिस ने बताया कि 2020 में वह अमेरिका के ऑस्टिन स्थित एक सप्लीमेंट कंपनी में काम करती थीं. लेकिन वह इस काम से थक चुकी थी. उन्हें हर हफ्ते 50 से 60 घंटे काम करना पड़ता था. ऐसे में एक दिन उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला कर लिया. इसके बाद उन्होंने एक स्कूल वैन खरीदी और उसे ही अपना घर बना लिया। अब वह पूरे देश का दौरा करती रहती हैं।

इस यात्रा में उनके पति और कुत्ता भी उनके साथ हैं। अपनी पसंद की जिंदगी जीने वाली एलिस अब फ्रीलांसिंग काम के जरिए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा रही हैं। ऐलिस एक फ्रीलांसर कंटेंट मैनेजर के रूप में काम करती है। इसके लिए उन्हें हर दिन सिर्फ 2 से 3 घंटे का समय लगता है।

ऐलिस ने बताया कि अब वह पहले ऑफिस जाकर जितना कमाती थी, उससे दोगुना कमाने लगी है। ऐलिस न केवल वॉइस ओवर का काम करती है, बल्कि यूजर जेनरेटेड कंटेंट (यूजीसी) से संबंधित वीडियो भी बनाती है। वह कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी वर्चुअली काम करती हैं। इससे उन्हें काफी पैसे भी मिल रहे हैं.

साथ ही वह अपनी लाइफ को एन्जॉय भी कर रही हैं. इस यात्रा में उनके साथी और पालतू कुत्ता भी उनके साथ हैं। एवरडीन खुद को डिजिटल खानाबदोश कहती हैं। यह शब्द उन लोगों को संदर्भित करता है जो फ्रीलांस काम करते हुए लगातार यात्रा करते हैं। आपको बता दें कि ऐलिस फाइवर जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के लिए फ्रीलांसिंग का काम करती हैं।

ऐलिस ने बताया कि टेक्सास में रहना बहुत महंगा है. लेकिन स्कूल बस में रहना सस्ता है क्योंकि उन्हें केवल पार्किंग और भोजन के लिए भुगतान करना पड़ता है। उनके मुताबिक अगर बस को कैंप ग्राउंड में खड़ा किया जाए तो उसकी कीमत 3 से 6 हजार रुपये तक होती है.

   लेकिन सार्वजनिक पार्किंग स्थान पर बस पार्क करना निःशुल्क है। बस से एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाना भी सस्ता है। पेट्रोल पर कुल मासिक खर्च 80 हजार रुपये आता है. वहीं, खाने पर उन्हें 20 से 40 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन ये सभी टेक्सास से सस्ते हैं।

बिजनेस इनसाइडर से बात करते हुए, ऐलिस ने कहा, “मुझे लगता है कि आपको जो कुछ भी आपके सामने आता है उसे अपना लेना चाहिए, चाहे वह अच्छा हो या बुरा। ऐलिस अपने इंस्टाग्राम पेज @lifestooshortbus पर इस दिलचस्प सफर से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

   हालाँकि, कुछ लोगों को ऐलिस के लिए खेद महसूस होता है। उन्हें आश्चर्य होता है कि वह स्कूल बस में क्यों रहती है। लेकिन ऐलिस को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. वह लगातार अपनी स्कूल बस से अलग-अलग जगहों का दौरा कर रही हैं। कमाई भी दोगुनी हो रही है. साथ ही इसकी लागत भी बहुत कम आती है.