Maruti Suzuki के साल 1981 का बिल हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, कीमत जान आपके भी उड़ जाएंगे होश

मारुति यह नाम सुनते ही आज भी हमारे दिमाग में सबसे पहले मारुति 800 कार का नाम घूमने लगता है। यह कार अपने समय में हर किसी का सपना थी। मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड जिसे पहले मारुति उद्योग के नाम से जाना जाता था, इसकी शुरुआत भारत में 24 जनवरी 1981 में हुई थी, वहीं इसका पहला कारख़ाना 1981 में गुरुग्राम हरियाणा में खुला था। बता दें कि इस कारखाने का इंदिरा गांधी के द्वारा उद्घाटन किया गया था।
लोगों के दिलों पर करती है राज
“लोगों की कार” के नाम से मशहूर यह कंपनी लोगों के सपने को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी, वाक़ई में यह कार लोगों का सपना पूरा करने के लिए प्रयासरत रहा और आज भी मारुति सबसे किफ़ायती दरो पर वाहनो का निर्माण करती है तथा इस कंपनी की गाड़ियां काफ़ी कम फ़्यूल में अधिक दूरी अत्यधिक माईलेज के लिए आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है।
महज़ इतनी थी शुरूआती कीमत
कारखाने की स्थापना के बाद मारुति ने पहली 4 मारुति 800 बनाई जिनकी शुरूआती क़ीमत महज़ 47500 रुपए थी, जी हां, इस कंपनी ने यहीं से अपनी शुरुआत की, वहीं साल 1983 के दिसम्बर महीने में पहली मारुति 800 बिकी। उस समय इस कार की टॉप स्पीड 50 KM/HR थी। माईलेज की बात करें तो यह भी कम नहीं थी यह कार उस समय 25.95 की माईलेज देती थी।