Manu Bhaker Dance Video: 'काला चश्मा' पर झूम उठीं मनु भाकर, इस अंदाज से जीता यूजर्स का दिल

 
Manu Bhaker Dance Video: 'काला चश्मा' पर झूम उठीं मनु भाकर, इस अंदाज से जीता यूजर्स का दिल 


Manu Bhaker Dance Video: पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली हरियाणा की मनु भाकर इन दिनों सुर्खियों में है। ओलंपिक से लौटने के बाद मनु का जोरदार स्वागत हुआ। वहीं सोशल मीडिया पर भी वह काफी छाई हुई है। 

इसी बीच मनु का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह डांस करती हुई नजर आ रही है। ओलपिंक में अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतने वाली इस युवा शूटर का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 

https://twitter.com/i/status/1825848600888295870 

इस वीडियो में मनु 'काला चश्मा' गाने पर जमकर ठुमके लगा रही है।  दरअसल ओलंपिक से लौटने के बाद मनु स्कूली बच्चों के एक कार्यक्रम पहुंची। इस दौरान उन्होनें बच्चों के बीच बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की फिल्म बार-बार देखो के गाने 'काला चश्मा' पर डांस किया।

बच्चे मनु से बार- बार आग्रह कर रहे थे ऐसे में मनु ने उनको निराश नहीं किया और स्टेज पर बच्चों के बीच वह डांस करते हुए नजर आई। मनु का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग उनके इस अंदाज को देखकर काफी खुश है।