Lawrence Bishnoi Fan: लॉरेंस विश्नोई की जबरा फैन, पूरा मामला जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

अक्सर लड़किया फिल्म अभिनेता,नेता, देशभक्त,क्रांतिकारी आदि की फैन होती है, लेकिन कभी आपने ये सुना है की लड़कियां किसी बड़े गैंगस्टर की फैन हो सकती है जो उनके लिए कुछ भी कर सकती हैं।
 
Lawrence Bishnoi Fan

Lawrence Bishnoi Fan: अक्सर लड़किया फिल्म अभिनेता,नेता, देशभक्त,क्रांतिकारी आदि की फैन होती है, लेकिन कभी आपने ये सुना है की लड़कियां किसी बड़े गैंगस्टर की फैन हो सकती है जो उनके लिए कुछ भी कर सकती हैं।

जी हां यह बात सच है आज हम आपको दो नाबालिग बहनों के बारे में बताते हैं जो गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की जबरा फैन है,वह उसे इतना प्रभावित थी की अपने घर वालों को झूठ बोलकर उसे मिलने बठिंडा जेल पहुंच गई।

 यह  झारखंड की रहने वाली दो नाबालिग बहनें है जो बठिंडा केंद्रीय जेल के बाहर सेल्फी लेते हुए पकड़ी गई।  मामले में अहम बात ये है कि दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से प्रभावित बताई जा रही हैं और घर से भागकर गैंगस्टर से मिलने पहुंची थीं।

 पूछताछ में पता चला है कि दोनों के यहां पहुंचने का मकसद जेल के बाहर सेल्फी लेकर अपने साथियों को दिखाना था.

जेल के बाहर सेल्फी ले रही थीं 

मूल रूप से झारखंड और वर्तमान में दिल्ली में रहने वाली दो बहनें गुरुवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिलने बठिंडा केंद्रीय जेल के बाहर पहुंचीं। दोनों जेल के बाहर सेल्फी ले रही थीं। ये देखकर सुरक्षा कर्मियों ने उनसे पूछताछ की और आलाधिकारियों को जानकारी दी। 

घरवालों से बोला झूठ 

जेल प्रशासन ने दोनों को जिला बाल सुरक्षा विभाग के हवाले कर दिया। बाल सुरक्षा अधिकारी (बठिंडा) रवनीत कौर सिद्धू ने कहा है कि दोनों लड़कियां घरवालों से झूठ बोलकर बठिंडा पहुंचीं। इससे पहले दोनों बठिंडा रेलवे स्टेशन पर एक रात रुकी थीं। 

स्कूल की ओर से जा रही है ट्रिप पर

उन्होंने बताया कि लड़कियों घरवालों से ये कहकर निकली थीं कि उन्हें स्कूल की ओर से जा रही ट्रिप पर जाना है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि वो सोशल मीडिया के जरिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से प्रभावित हुईं। इसके बाद सेल्फी लेने के मकसद से केंद्रीय जेल के बाहर पहुंच गईं। 

 फ्रेंड सर्कल में दिखाएंगी सेल्फी 

दोनों ने सोचा था कि सेल्फी लेकर अपने फ्रेंड सर्कल में सबको दिखाएंगी।  इसी जेल में लॉरेंस बिश्नोई बंद है। दोनों की काउंसलिंग करने के लिए उनके माता-पिता को बुलाया गया है। 

डीएसपी गुरप्रीत सिंह का कहना 

इस मामले में डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।  दोनों नाबालिग लड़कियों के परिवार वालों को बुलाया गया है।  फिलहाल, दोनों का मेडिकल करवाकर लिया गया है। मामले में आगे की जांच चल रही है, जो तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।