IND vs AUS: 'वाह...क्या शाॅट है', शुभमन गिल ने जड़ा शानदार छक्का, गुम हो गई बाॅल, देखें Video

 
IND vs AUS: 'वाह...क्या शाॅट है', शुभमन गिल ने जड़ा शानदार छक्का, गुम हो गई बाॅल, देखें Video

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए हैं। भारत ने इसके बाद सतर्क शुरुआत करते हुए 10 ओवर में बिना विकेट खोए 36 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर शुभमन गिल 18 रन जबकि कप्तान रोहित शर्मा 17 रन बनाकर खेल रहे थे। भारतीय पारी के दौरान शुभमन गिल ने नाथन लियोन के ओवर में मैच का पहला छक्का लगाया, लेकिन गेंद सीधे स्टैंड में जाकर गुम हो गई, जिसके बाद फैंस और मैदानकर्मी गेंद को खोजने के लिए मेहनत करते नजर आए और इस दौरान फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी इस नजारे का अन्नद उठा रहे थे। 

ये घटना भारतीय पारी के 10वें ओवर की है, जब शुभमन गिल ने एक छक्का मारा, जो साइट स्क्रीन पर सीधे जाकर लगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों और अंपायर्स ने कुछ देर गेंद मिलने का इंतजार किया लेकिन जब लगा कि गेंद नहीं मिलेगी तो अंपायर्स ने ऑस्ट्रेलिया को एक दूसरी गेंद देने के लिए तैयार हो रहे थे लेकिन तभी स्टैंड में मौजूद एक फैन ने दिमाग लगाते हुए पर्दे के नीचे से गेंद को ढूंढ निकाला। 


 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 480 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने बिना विकेट खोए 36 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 480 रन से 444 रन पीछे है जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं। मैच में भारत की संभावनाओं के लिहाज से कल तीसरा दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इससे पहले ख्वाजा ने 422 गेंद में 21 चौकों की मदद से 180 रन की पारी खेली। उन्होंने अंगुली की सर्जरी के कारण पहले दो टेस्ट में नहीं खेलने वाले ग्रीन के साथ पांचवें विकेट के लिए 208 रन जोड़े जिन्होंने 170 गेंद में 18 चौकों से 114 रन बनाए। 

टॉड मर्फी (41) और नाथन लियोन (34) ने नौवें विकेट के लिए 70 रन जोड़कर भारत की मुसीबत बढ़ाई। मर्फी का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह शीर्ष स्कोर है। भारत की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (91 रन पर छह विकेट) ने करियर में 32वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी ने 134 रन देकर दो विकेट हासिल किए।