पानी में बर्फ तैरती है, जबकि शराब में डूब जाती है, जानिए इसके पीछे की रोचक वजह

हम पानी के गिलास में बर्फ डालते हैं तो वह तैरती रहती है लेकिन जब हम बर्फ को शराब में डालते हैं तो वह डूब जाती है. हमने कई बार ऐसा होते देखा है लेकिन हम ज्यादा गौर नहीं करते कि ऐसा क्यों होता है. या फिर इसके पीछे की वजह क्या है.
इस बात को सुनकर ही आप चौंक गए होंगे. हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि कुछ लोग इसके बारे में जानते भी होंगे. जिस लोगों ने कभी इसपर गौर नहीं किया या फिर इसके बारे में नहीं जानतें तो आज जरूर जान लें.
द्रव का घनत्व ज्यादा होने से ऐसा होता है
दरअसल, किसी द्रव का घनत्व पदार्थ से ज्यादा होगा तो वो उस द्रव में डूब जाएगा. पानी का घनत्व 1.0 प्रति घन सेंटीमीटर होता है और बर्फ का घनत्व 0.917 प्रति घन सेंटीमीटर होता है. लिहाजा पानी से घनत्व कम होने की वजह से बर्फ पानी में तैरती है.
वहीं शराब का घनत्व 0.789 प्रति घन सेंटीमीटर होता है. जिससे बर्फ का घनत्व ज्यादा है. यही कारण है कि बर्फ शराब में डूब जाती है.