IAS Tina Dabi: आईएएस Tina Dabi ने अपने से 13 साल बड़े प्रदीप गवांड से क्यों की शादी? खुद बताई वजह

 
IAS Tina Dabi: आईएएस Tina Dabi ने अपने से 13 साल बड़े प्रदीप गवांड से क्यों की शादी? खुद बताई वजह

IAS Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। टीना डाबी ने साल 2018 में अतहर आमिर से शादी की थी लेकिन 3 साल बाद तलाक हो गया। अब टीना डाबी ने अपने से 13 साल बड़े आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे से शीद की है।

टीना डाबी- अतहर आमिर की लव-स्टोरी
अपनी लाइफ अपने हिसाब से जीने वाली आईएएस टीना डाबी कई लड़कियों की रोल मॉडल है। टीना डाबी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाई रहती हैं। LBSNAA में शुरू हुई टीना और अतहर की प्रेम कहानी 3 साल में ही अपने अंत पर आ गई और फिर टीना ने प्रदीप गवांडे का हाथ थामा। आज हम आपको इसी लव-स्टोरी और रिलेशनशिप की उलझी गुत्थी से रूबरू कराने वाले हैं।

दिल्ली और कश्मीर का मिलन
दिल्ली की रहने वाली टीना डाबी ने साल 2015 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में वो टॉपर थीं। वहीं कश्मीर के रहने वाले अतहर आमिर ने इसी परीक्षा में दूसरा स्थान पाया था। यूपीएससी की दौड़ में भले अतहर पीछे रह गए लेकिन दिल के मामले में वो एक कदम आगे रहे और देखते ही देखते इन दोनों में प्यार हो गया।

प्यार का इजहार
टीना डाबी और अतहर आमिर की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2016 में ही एक सम्मान समारोह के दौरान हुई थी। फिर पहली नजर में पहला प्यार हुआ और साल 2021 में टीना ने अतहर के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया था।

कब हुई शादी?
अब क्योंकि टीना डाबी और अतहर आमिर का धर्म अलग था, इसलिए परिवार का साथ तो मिला लेकिन समाज ने इसे लव जिहाद बता दिया। हालांकि इस पूरे कॉन्ट्रोवर्सी से अतहर और टीना के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा और साल 2018 में इनकी शादी हो गई।

प्रदीप गवांडे से की दूसरी शादी
लेकिन शादी के बाद से ही टीना और अतहर के बीच अनबन शुरू हो गई और मामला तलाक तक जा पहुंचा। साल 2021 में 10 अगस्त को इन दोनों का तलाक हो गया। जिसके कुछ महीनों बाद ही टीना ने आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी कर ली और अपनी नई दुनिया में व्यस्त हो गईं।

मेहरीन के हुए अतहर
वहीं टीना से अलग होने के बाद अतहर आमिर की जिंदगी में भी डॉक्टर मेहरीन काजी की एंट्री हुई। इन दोनों ने भी शादी कर ली और अब एक-दुजे के साथ खुशी-खुशी जीवन बीता रहे हैं।