Holi 2023: होली पर करें ये उपाय, जमकर होगी पैसों की बारिश, मिलेगी तरक्की

आजकल हर कोई किसी न किसी समस्या से जूझ रहा है। यदि समय से समाधान न हो तो समस्याएं और बढ़ जाती हैं।

 
Also Read - हरियाणा में अब ऑनलाइन बनेगा बंदूक का लाइसेंस, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया ?

Holi  2023: आजकल हर कोई किसी न किसी समस्या से जूझ रहा है। यदि समय से समाधान न हो तो समस्याएं और बढ़ जाती हैं। यहां हम कुछ अचूक उपाय बताएंगे, जिसे करने के लिए आपको बहुत अधिक इंतजार भी नहीं करना है।

होली के मौके पर इन उपायों को करके अपनी समस्या का कारगर इलाज कर सकते हैं। बस आपको अपनी राशि के अनुसार, विशेष मुहूर्त पर इन उपायों को करना होगा ये काम।
 
तुला

तुला राशि के लोग क्रीम रंग के कपड़े में होलिका दहन की राख, 7 कौड़ियां और सुगंधित फूल को बांधकर तिजोरी में रख दें, ऐसा करने से आय में वृद्धि होगी, और घर में पैसे की किल्लत नहीं देखने को मिलेगी।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोग लाल कपड़े में होलिका दहन की राख, मूंगा रत्न बांधकर अपने घर के किसी पवित्र स्थल में रख लें, रोगों का शमन होने लगेगा। खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे।

धनु

धनु राशि के लोग पीले रंग के कपड़े में होलिका दहन की राख पीली कौड़िया और हल्दी बांधकर अलमारी में रख लें, ऐसा करने से विवाह में आ रही बाधा दूर होगी और दांपत्य जीवन के तनाव से छुटकारा पा सकेंगे।

मकर

मकर राशि के लोग यदि नीले रंग के कपड़े में थोड़ी सी होलिका दहन की राख और काले तिल बांधकर तिजोरी में रख देते हैं तो प्रतियोगिता में सफलता मिलने लगती है, और हर परिस्थितियों में आप परेशान नहीं होते हैं।

कुंभ

कुंभ राशि के लोग काले कपड़े में होलिका दहन की राख को घर के मुख्य द्वार पर बांध लें, इस उपाय को करने से घर में लगी बुरी नजर से छुटकारा मिल जाता है।

मीन

मीन राशि के लोग पीले कपड़े में होलिका दहन की राख, 11 पीली कौड़ी बांधकर तिजोरी में रख दें। व्यावसायिक बाधाओं से मुक्ति मिलती है।