Haryanvi Dancer: डांस करते-करते ताऊ की गोद में जाकर बैठ गई डांसर, महेंद्रगढ़ की रागनी में खूब मचा बवाल

हरियाणवी डांसर स्टेज पर आते ही धमाल मचा देती है। इन दिनों इंटरनेट पर रागनी कंपीटिशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डांसर डास करते-करते ताऊ की गोद में जाकर बैठ जाती है। 
 
Haryanvi Dancer: डांस करते-करते ताऊ की गोद में जाकर बैठ गई डांसर, महेंद्रगढ़ की रागनी में खूब मचा बवाल

Haryanvi Dancer: हरियाणवी डांसर स्टेज पर आते ही धमाल मचा देती है। इन दिनों इंटरनेट पर रागनी कंपीटिशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डांसर डास करते-करते ताऊ की गोद में जाकर बैठ जाती है। 

करीब साढ़े चार मिनट के इस वीडियो में हम देखते हैं कि काले रंग में सूट में सजी एक डांसर महेंद्रगढ़ के रागिनी कंपीटिशन में स्‍टेज पर है। वह गोविंदा की फिल्‍म 'अनाड़ी नंबर-1' के गाने 'मैं लड़की कुंवारी तू कुंवारा लड़का' पर परफॉर्म कर रही है। अभी गाने की शुरुआत हुई ही होती है कि स्‍टेज पर उसके ऊपर पैसों की बरसात होने लगती है। इसी क्रम में पीछे बैठे एक ताऊ के पास वह पैसे लेने पहुंचती है और उनकी गोद में बैठ जाती है।
 

डांसर के ऐसा करने पर वहां पास में बैठे दूसरे वद्ध लोगों को आंखें चुराते या इधर-उधर झांकते हुए देखा जा सकता है। जाहिर तौर पर यह कुछ ऐसा था, जिसकी कल्‍पना वहां स्‍टेज पर मौजूद क‍िसी ने भी नहीं की होगी। बहरहाल, गाने पर आगे डांसर का डांस भी का‍तिलाना है, जिसका असर वहां मौजूद दर्शकों के शोर से पता चल जाता है।